Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandदून शहर की बदहाल स्थिति : जर्जर सड़कों को लेकर आंदोलन करेंगे...

दून शहर की बदहाल स्थिति : जर्जर सड़कों को लेकर आंदोलन करेंगे : सूर्यकांत धस्माना

देहरादून, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शहर में सड़कों की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि देहरादून में जर्जर सड़कों को लेकर आंदोलन करना होगा। श्री धस्माना ने रविवार को शहर की सड़कों का जायजा लिया। मेहूंवाला में तुंतोवाला मक्का मस्जिद चौक से भदरी चौक तक तीन किलोमीटर सड़क उखड़ी पड़ी थी। क्षेत्रवासियों ने बताया कि सड़क पर पिछले दस वर्षों से कोई काम ही नहीं हुआ। बार-बार कहने के बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। धस्माना ने इसके बाद राजपुर रोड में जीआरडी स्कूल के पास सड़क किनारे खतरनाक रूप से टूटी फुटपाथ का निरीक्षण किया। उन्होंने महीनों से खुदे ओल्ड सर्वे रोड और सेवकाश्रम रोड की बदहाली का पैदल चल कर क्षेत्र के लोगों के साथ निरीक्षण किया। धस्माना ने लोगों से अपील की की वे अपने क्षेत्र की सड़कों की फोटो और वीडियो उनके मोबाइल नंबर पर भेजें। धस्माना ने कहा कि वे बहुत जल्दी जर्जर सड़कों पर जाकर फेसबुक लाइव प्रोग्राम करेंगे। विभागों और अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे।

इस दौरान अनुज दत्त शर्मा, मोहमद शाहिद, सुब्रत शर्मा, अनीस अंसारी, शिवानंद घिल्डियाल, पूर्वक्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद फारुख, सौरभ नौटियाल, अनिल कुमार, पूर्व पार्षद राजेश उनियाल, पार्षद प्रतिनिधि मुरसलीन अली, मोहम्मद उमर, आनंद सिंह पुंडीर, दिलशाद अली गुज्जर, मोहम्मद आशिक, वहदूद हसन, मेहंदी हसन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments