Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandइग्नू की 10 जून  से 14 जून तक की सत्रांत परीक्षाएं डीएवी...

इग्नू की 10 जून  से 14 जून तक की सत्रांत परीक्षाएं डीएवी पीजी कॉलेज के स्थान पर अब सनराइज अकादमी में होगी संपन्न

देहरादून, इग्नू की 10 जून  से  14 जून तक की सत्रांत परीक्षाएं डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के स्थान पर  सनराइज अकादमी, ऑपोजिट डील, शांति विहार चौक के पास,रायपुर रोड, देहरादून में संपन्न होंगी।
जिन परीक्षार्थियों  को  हॉल टिकट पर परीक्षा केंद्र 2705 डीएवी पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र आवंटित हुआ है उनको सूचित किया जाता है कि किन्ही अपरिहार्य कारणों से दिनांक 10 जून, 2024  से  14 जून , 2024 तक होने वाली  इग्नू की जून 2024 की दोनों पालियों अर्थात सुबह एवं दोपहर  की सत्रांत परीक्षाएं डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के स्थान पर  सनराइज अकादमी, ऑपोजिट डील, शांति विहार चौक के पास,रायपुर रोड, देहरादून* में संपन्न होंगी। ऐसै सभी शिक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे उक्त दिनांक पर डीएवी पीजी कॉलेज के स्थान पर सनराइज अकादमी, ऑपोजिट डील, शांति विहार चौक के पास,रायपुर रोड, देहरादून पर उपस्थित हों।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि परीक्षा केंद्र का यह परिवर्तन केवल 10, 11, 12, 13 एवं 14 जून , 2024 तक (सिर्फ पांच दिनो के लिए ) ही किया गया है। शेष परीक्षाएं दिनांक 15 जून , 2024 से  डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में ही संपन्न कराई जाएँगी।
शिक्षार्थियों (परीक्षार्थियों) को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 45 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचने की सलाह दी जाती है। शिक्षार्थियों को अपने साथ इग्नू आईडी कार्ड और सत्रांत परीक्षा  जून 2024  का हॉल टिकट लाना होगा। हाल टिकट में परीक्षा केंद्र के उपरोक्त परिवर्तन का उल्लेख नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments