Monday, November 18, 2024
HomeNationalएटीएम यूज करते हैं तो भूलकर भी न करें यह गलतियां, कुछ...

एटीएम यूज करते हैं तो भूलकर भी न करें यह गलतियां, कुछ ही मिनटों में अकाउंट हो जाएगा खाली

बदलते वक्त के साथ ही भारत में बैंकिंग (Banking System) के तरीकों में कई बड़े बदलाव आ चुके हैं. आजकल लोग कैश निकालने (Cash Withdrawal) के लिए बैंक की लंबी-लंबी लाइनों में लगने के बजाय एटीएम से कैश विड्रॉल करना ज्यादा पसंद करते हैं.

जैसे-जैसे एटीएम (ATM) का यूज बढ़ा है, वैसे-वैसे एटीएम से जुड़े फ्रॉड के मामलों में भी तेजी देखने को मिली है. कई बार लोगों की छोटी सी गलती उन्हें कंगाल बना सकती है. आज हम आपको उन कॉमन गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जिसे किसी भी एटीएम कार्ड यूजर को करने से बचना चाहिए. इससे आप एटीएम फ्रॉड से सुरक्षित (ATM Fraud Prevention Tips) रहेंगे. आइए जानते हैं इस बारे में-

1. किसी अनजान व्यक्ति से मदद लेना पड़ सकता है भारी

अक्सर देखा गया है कि जब लोगों को एटीएम मशीन (ATM Machine) से पैसे विड्रॉल करने में दिक्कत होती हैं तो वह आसपास खड़े किसी भी अनजान व्यक्ति से कैश विड्रॉल के लिए मदद मांग लेते हैं. ऐसे में फ्रॉड करने वाले लोग मदद की आड़ में एटीएम कार्ड को बदलकर आपसे पिन की जानकारी ले लेते हैं. इसके बाद वह आपके खाते को खाली कर देते हैं. ऐसे में आप किसी भी अनजान व्यक्ति से एटीएम यूज करने के लिए मदद लेने से बचें.

2. सुनसान जगह के एटीएम को यूज करने से बचें

ध्यान रखें कि आप केवल ऐसे एटीएम का ही यूज करें जो ज्यादा भीड़भाड़ वाली जगह पर लगा हो. सुनसान जगहों पर लगे एटीएम पर जालसाज लोग एटीएम का डाटा चोरी करने के लिए स्कीमर नाम की डिवाइस लगा देते हैं. इससे आपके कार्ड के सारे डिटेल्स चोरी हो जाता है. वहीं भीड़भाड़ वाले एटीएम में लोगों की आवाजाही के कारण इस डिवाइस को लगाना मुश्किल होता है. ऐसे में आप सुनसान एटीएम को यूज करने से बचें.

3. किसी को अपने एटीएम कार्ड की न दें जानकारी

आजकल कई साइबर अपराधी बैंक डिटेल्स (Bank Details), लॉटरी (Lottery), केवाईसी (KYC) के नाम पर कॉल करके लोगों से उनके पर्सनल डिटेल्स जैसे आधार नंबर, पैन नंबर, एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर, ओटीपी आदि की जानकारी मांगते हैं. ऐसे में हमेशा ध्यान रखें कि आप ऐसी डिटेल्स किसी के साथ भी शेयर न करें.

4. लंबे वक्त तक पिन अपडेट न करना

बहुत से लोगों की आदत होती है कि वह अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) यानी एटीएम कार्ड (ATM Card) का पिन लंबे वक्त तक नहीं बदलते हैं. ऐसा करने से आपको बचना चाहिए. कोशिश करें कि हर कुछ दिन के बाद आप अपने पिन को बदलते रहें. इससे आप एटीएम फ्रॉड की संभावना को कई गुना तक कम कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments