Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowकेदार बाबा के साथ धोखा नहीं करते तो आँसू बहाने की नौबत...

केदार बाबा के साथ धोखा नहीं करते तो आँसू बहाने की नौबत नहीं आती- गहरवार

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- काँग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन गहरवार ने भाजपा पर आरोप लगाते हुये कहा कि बाबा केदार के साथ धोखा नहीं करते तो चुनाव में आँसू बहाने की नौबत नहीं आती। भाजपा प्रत्याशी के आसुओं को घडियाली वताते हुये उन्होने कहा कि कास ये आँसू अंकिता भंडारी की हत्या के समय छलकते तो उस बेटी के परिवार को न्याय मिलता। उन्होने कहा कि आज मुख्यमंत्री केदारनाथ यात्रा व दिल्ली मे केदारनाथ धाम बनाने पर सफाई देते फिर रहे है ओर मंचो पर भावुक होने का नाटक कर रहे है अच्छा होता कि केदारनाथ यात्रा को स्थानीय लोगों की आजीविका को बढाने के प्रयास किये जाते।

खबरें और भी-http://दिवंगत विधायक शैला रानी को याद करते हुये मंच से भावुक हुई भाजपा प्रत्याशी

उन्होने आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा की सरकार ने बाबा केदारनाथ के धार्मिक महत्व को ठेस पहुँचाने का कार्य किया है। उन्होने कहा कि हरियाणा के लोगों को उत्तराखण्ड के पोस्ट आफिस में नियुक्ति देकर यहाँ के बेरोजगारों के साथ धोखा किया गया। कहा कि चुनाव के वक्त सरकारी तंत्र का दुर्प्रयोग कर विकास के नाम पर कोरी घोषणा की जा रही है। यदि वास्तव मे विकास हुआ होता तो पूरी कैविनेट को केदारनाथ विधान सभा के गाँवो में घर घर नहीं भटकना पडता। उन्होने कहा कि जनता के विरोध को देखते हुये हार के भय से हताश व निराश होकर अब घडियाली आँसू बहा रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments