Sunday, December 22, 2024
HomeStatesUttarakhandबोले विधायक...! मेरे बेटे का टेण्डर में नाम भी होगा तो विधायकी...

बोले विधायक…! मेरे बेटे का टेण्डर में नाम भी होगा तो विधायकी से इस्तीफा दे दूंगा

देहरादून, सत्ता की घमक के किसे तो राजनेताओं के आये दिन सुनायी देते हैं जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों पर अपना रौब जमा सके, ऐसा ही एक घटना नगर निगम में घटित हुई जहां मंगलवार को सल्ट से विधायक महेश जीना ने परिचित व्यक्ति को सफाई के टेण्डर में हो रही गडबड़ी को लेकर नगर निगम देहरादून में गये थे और नगर आयुक्त के कार्यालय में उपस्थित नहीं होने की दशा में किसी कर्मचारी से बात करी जिसके बाद पता लगा कि जानकारी देने वाला व्यक्ति स्वयं टेण्डर में प्रतिभाग करने वाला व्यक्ति है। जिसके बाद विधायक ने यह जानने की कोशिश की बाहरी व्यक्ति कार्यालय में बैठकर टेण्डर सम्बन्धि जानकरी दे रहा है और बतमीजी से बात कर रहा है, जिसके बाद नगर आयुक्त ने कहा कि में जवाब नहीं दूंगा। जिसके बाद विधायक नगर आयुक्त पर गुस्सा हो गये और कहा कि में एक जनप्रतिनिधि हूँ, आपको मुझे जानकरी देगी पडेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से यह दिखाया जा रहा है कि विधायक सल्ट अपने बेटे के टेण्डर के लिये बात कर रहा था जबकि महेश जीना में साफ किया वह अपने परिचित व्यक्ति के टेण्डर सम्बन्धी गडबड़ी की बात करने गये थे जीना ने यह कहा कि अगर मेरे बेटे के टेण्डर में नाम भी होगा तो विधायकी से इस्तीफा दे दूंगा ।

उत्तराखंड़ भाजपा के परिवार में एक और बाहुबली शुमार : गरिमा मेहरा दसौनीCongress questions selective probe in VS appointments - Pioneer Edge | Uttarakhand News in English | Dehradun News Today| News Uttarakhand | Uttarakhand latest news

देहरादून, नगर निगम देहरादून में सल्ट से भाजपा विधायक महेश जिना के द्वारा नगर आयुक्त के साथ की गई बदतमीजी और अभद्रता पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है। दसौनी ने कहा की जिस तरह की शब्दावली और भाषा शैली का इस्तेमाल विधायक साहब कर रहे हैं उसका सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं,दसौनी ने कहा की उत्तराखंड बीजेपी में बाहुबलियों की कोई कमी नहीं है, फिर चाहे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सड़क पर मारपीट का प्रकरण हो या मंत्री गणेश जोशी का शक्तिमान से लेकर आज तक के अनगिनत प्रकरण उत्तराखंड बीजेपी में मंत्री तो मंत्री विधायक किसी से काम नहीं। सत्ता की हनक और अकड़ इनके इतना सर चढ़कर बोल रही है की बेटे को
सहस्त्रधारा ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण को लेकर टेंडर ना मिलने पर विधायक जी स्वयं नगर निगम देहरादून पहुंच गए और नगर आयुक्त के साथ अभद्रता की सारी सीमाएं लांघ दी। दसौनी ने कहा कि जनप्रतिनिधि से एक संतुलित आचरण की अपेक्षा की जाती है ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को जवाब देना चाहिए की अनुशासन और सुचिता की बड़ी-बड़ी बात करने वाली पार्टी में कोई महीना ऐसा नहीं होता जहां सत्ता रूढ़ दल के मंत्री या विधायक का कोई ना कोई आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न होता हो।
दसौनी ने भारतीय जनता पार्टी से पूछा की क्या यही है मोदी का परिवार जहां न सभ्यता है ना संस्कार ?
गरिमा ने आगे बताया की नगर निगम देहरादून में सहत्रधारा ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण को लेकर टेंडर होने थे जो कि लगभग 30 करोड़ के बताए जा रहे हैं, नगर निगम के द्वारा शॉर्ट लिस्टिंग में विधायक महेश जिना के बेटे को अनुपयुक्त पाया गया जिसको लेकर विधायक साहब आग बबूला हो गए और गली गलौच पर उतर आए।दसौनी ने कहा की आज प्रदेश का हाल अंधा बांटे रेवड़ी और अपने अपनों को दे वाला हो गया है।दसौनी ने कहा कि यह मामला न सिर्फ अनुशासनहीनता का है बल्कि भ्रष्टाचार का भी है ,प्रदेश की आम जनता को पता चलना चाहिए कि मंत्री विधायक अपने चाहेतो और बच्चों को किस तरह से बैक डोर से बड़े-बड़े काम सरकार में दिला रहे हैं। दसोनी ने कहा की नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं जिसका सीधे-सीधे मतलब है कि विधायक की करनी अब आम जनता भुगतेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments