Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttarakhandनगर पालिका ने खोला नगर आजीविका केंद्र, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने पूजा...

नगर पालिका ने खोला नगर आजीविका केंद्र, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने पूजा के बाद किया शुभारंभ

चम्पावत, महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को बाजार व कामगरों को काम उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका ने नगर आजीविका केंद्र (सीएलसी) खोल दिया है। मंगलवार को पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। सीएलसी से महिलाओं व कामगरों को नई पहचान मिलेगी।

पालिका के सिटी मैनेजर महेश चौहान ने बताया कि सीएलसी के संचालन के लिए नगर पालिका में बने कॉम्पलेक्स की दो दुकानों का उपयोग होगा। दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कॉम्पलेक्स में दुकानें तैयार हो गई है। केंद्र में विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित महिलाओं एवं पुरुषों को काम भी दिया जाएगा ताकि वह अपनी गुजर बसर कर सकें। ऐसे कामगारों को नगर मित्र के नाम से जाना जाएगा। नगर पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि नगर आजीविका केंद्र का उद्देश्य शहरी गरीब, एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा उत्पादित एवं निर्मित सामग्री को बाजार उपलब्ध कराना एवं विपणन में सहयोग करना है।

सीएलसी में औपचारिक एवं अनौपचारिक क्षेत्र में कामगारों को सूचीबद्ध एवं पंजीकृत कर उन्हें रोजगार दिया जाएगा। इससे बिचौलियों से कामगारों को मुक्ति मिलेगी। बताया कि योजना के तहत पंजीकृत कामगारों को घरों एवं प्रतिष्ठानों से संपर्क किए जाने पर सीएलसी द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आजीविका केंद्र जनपद से पलायन रोकने में मददगार साबित होगा। उन्होंने बताया कि सीएलसी से संबंधित पूरी जानकारी चाहने एवं पंजीकरण के लिए टाल फ्री नंबर- 8650704080 पर संपर्क किया जा सकता है। शुभारंभ के बाद पालिकाध्यक्ष ने पालिका की बुजुर्ग सभासद कलावती देवी समेत कई महिलाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर ईओ भुवन चंद्र जोशी, सभासद नंदन तड़ागी, लोकेश पुनेठा, कैलाश पांडेय, मोहन भट्ट, समेत कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments