( कुलभूषण ) हरिद्वार में कांवर मेला के अवसर पर ICAI (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) हरिद्वार शाखा ने कांवरियों के लिए छाछ (मट्ठा) वितरण का आयोजन किया। इस पुनीत कार्य का उद्देश्य कांवरियों की यात्रा को अधिक सुखद और स्वस्थ बनाना था, जो कि शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है।
इस अवसर पर ICAI हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष, CA गिरीश मोहन ने सामाजिक जिम्मेदारियों पर जोर देते हुए कहा, “चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के रूप में, हमारा दायित्व केवल वित्तीय सलाह देने तक सीमित नहीं है। हमें समाज और राष्ट्र के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। धार्मिक आयोजनों में भागीदारी और कांवरियों जैसे भक्तों की सेवा करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह हमारे समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।”
इस कार्यक्रम में कई सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें सीए प्रभोध कुमार जैन, सीए वासु अग्रवाल, सीए अंकुर अग्रवाल, सीए अनमोल गर्ग, सीए योगेश भटिजा आदित्य मोहन, और अंकित सोनी शामिल थे। सभी ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लिया और कांवरियों की सेवा की।
आरोग्य भारती उत्तराखंड ईकाई ने कांवड़ मेला में औषधियों का किया वितरण
हरिद्वार ( कुलभूषण ) आरोग्य भारती उत्तराखंड के हरिद्वार ईकाई द्वारा कांवड़ मेला में औषधियों का वितरण किया गया और घायलों के व्रण का उपचार किया गया ।उपरोक्त कार्यक्रम में डॉक्टर एवं पी.जी. स्कॉलर डॉ रोहन चौहान, डॉ अतुल कुमार टम्टा, डा० विकास अग्रवाल, डा० ललित तिवारी डॉ दीक्षा एवं आदित्य राज डॉक्टर देवांश पांडे, डॉ आदित्य राज, डॉ प्रियांशु थपलियाल, डॉ विवेक कथाय, डा०निहारिका जमानी आदि ने स्वास्थ्य कैंप में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।उपरोक्त कैम्प से 356 लोग लाभान्वित हुए। आरोग्य भारती के स्वास्थ्य कैंप में डा अवधेश कुमार जी, डां बालकृष्ण पवारजी, डॉ गिरिराज गर्ग, डा०सुरेन्द्र पाल जी, डा०संजय त्रिपाठी, डा० देवेश शुक्ला, डॉ दिनेश गोयल, प्रशासनिक अधिकारी राहुल तिवारी, हरिश्चंद्र गुप्ता , डा० राजीव करेले आदि आदि गुरुकुल एवं ऋषिकुल के वरिष्ठ शिक्षक द्वारा सक्रिय रूप से सहयोग किया गया। स्थानीय लोगों एवं कांवड़ियों ने स्वास्थ्य शिविर आयोजन की सराहना की।
Recent Comments