Thursday, November 21, 2024
HomeSportsसड़क और खेत में अभ्यास कर भाग लेंगे ओलम्पिक सेलेक्शन ट्रायल में...

सड़क और खेत में अभ्यास कर भाग लेंगे ओलम्पिक सेलेक्शन ट्रायल में उत्तराखंड के एथलीट

उत्तराखंड, टोक्यो ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिये पटियाला में आयोजित सेलेक्शन ट्रायल में उत्तराखंड के एथलीट सड़क व गावँ के खेतों में अभ्यास कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर उत्तराखंड को गौरान्वित करने का प्रयास करेंगे !
25 एवं 26 जून को पटियाला में आयोजित इस ट्रायल में भाग लेने से पूर्व उत्तराखंड के एथलीट बिना सिंथेटिक ट्रैक में अभ्यास किये जाने से निराश हैं और उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ से सिंथेटिक ट्रैक पर अपने कोच के साथ अभ्यास की गुहार लगा रहे है !

उत्तराखंड एथलिटिक्स संघ के सचिव के जे एस क्लसी ने बताया कि इस बारे में प्रशासन को पत्र लिखकर इन धावकों के लिये विशेष अनुमति जारी करने की गुहार लगा चुके है पर अब तक कोई सकारात्मक जव्वाब किसी ओर से प्राप्त नहीं हुआ है ! अन्तःत कल इस बारे में मुख्यमंत्री से गुहार लगाई जाएगी !

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड पौड़ी जिले की निवासी अंकिता ध्यानी जूनियर नेशनल गुवहाटी में 5000 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर रिकार्ड बना चुकी है , यही नहीं अंकिता जूनियर फेडरेशन कप भोपाल में और तीसरे खेलों इंडिया महोत्सव में नया मीट रिकार्ड बना कर इतिहास रच चुकी हैं ,

वहीं दूसरी और हरिद्वार निवासी अन्नू कुमार जूनियर एशिया कप जापान में 800 मीटर की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं बैंकाक में 2018 में आयोजित यूथ खेलों में 800 मीटर स्पर्धा में रजत पदक देश को दिला चुके हैं ! वर्तमान में उत्तराखंड से ये दोनों धावक ओलम्पिक के लिये आयोजित ट्रायल में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेंगे ! राष्ट्रीय खिलाड़ी डी एम लखेड़ा , प्रवीन जुयाल , भारतीय स्कूली खेलों की चयन समिति सदस्य देवेंद्र बिष्ठ, उत्तराखंड मास्टर्स संघ के सचिव दिनेश कुमार , बेसबॉल संघ से बृजेन्द्र राना, रोलर स्केटिंग से अरविंद गुप्ता , कैरम संघ से अनिल गुप्ता एवं भारतीय पिकल बाल एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सहित उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने उत्तराखंड एथेलिटक्स संघ की मांग का समर्थन करते हुए इन खिलाड़ियों के लिये सिंथेटिक ट्रेक पर अभ्यास की विशेष अनुमति देने की मांग के साथ साथ होनहार या राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु खेलों के लिये एस ओ पी सीघ्र जारी करने की मांग की है !

No photo description available.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments