Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandभावना पांडेय ने दिखाई दरियादिली आपदा पीड़ितों को बांटी आर्थिक सहायता व...

भावना पांडेय ने दिखाई दरियादिली आपदा पीड़ितों को बांटी आर्थिक सहायता व सामाग्री

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआं, जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडेय ने लालकुआँ पहुंच कर बिन्दुखत्ता के इन्द्रानगर में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सात परिवारों से मुलाकात करते हुए तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक परिवार को 11-11 हजार रुपये कुल 77 हजार रुपये की धनराशि बांटी, साथ ही राज्य सरकार को आईना दिखाते हुए प्रत्येक परिवार को एक चारपाई, रजाई, गद्दे, बर्तन, राशन आदि सामग्री की आर्थिक मदद करते हुए पीड़ितों के मरहम लगाये जाने का कार्य किया ।

इस दौरान भावना पांडेय ने कहा कि वो उत्तराखण्ड की बेटी है और उनका दर्द बखूबी समझ सकती है सरकार के कई नुमाईंदे आये और फोटो खिंचा कर चले गये लेकिन सरकार द्वारा अभी तक किसी भी आपदा पीड़ित को राहत राशि नही उपलब्ध कराई गई है । उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने एक माह तक आपदा पीड़ितों को पक्के मकान नहीं बना कर दिये तो एक महिने बाद आज ही के दिन वो स्वयं आपदा पीड़ितों के लिये पक्के मकान बनायेंगी । वहीं उन्होंने बिन्दुखत्ता के आपदा पीड़ित सात परिवारों को राशन सामग्री वितरित की । इस अवसर पर उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात करते हुए उनका दर्द जाना और इस विषम परिस्थिति में हर सम्भव मदद किये जाने का आश्वासन दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments