Wednesday, January 22, 2025
HomeInternational'जंग के बाद भारत में शादी करूंगा' इस यूक्रेनी सैनिक ने जताई...

‘जंग के बाद भारत में शादी करूंगा’ इस यूक्रेनी सैनिक ने जताई अपनी इच्छा

यूक्रेन और रूस के बीच अभी भी जंग जारी है। इस जंग के पहले दिन से ही यूक्रेन के अंदर से कई कहानियां सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में एक और घटना सामने आई है जहां एक यूक्रेनी सैनिक अपनी प्रेमिका के साथ नजर आया। इस सैनिक की इच्छा है कि वह युद्ध के बाद अपनी प्रेमिका से भारत में शादी रचाएगा, सैनिक की तस्वीर भी वायरल हो रही है।

दरअसल, इस यूक्रेनी सैनिक की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, दोनों में यह अपनी प्रेमिका के साथ नजर आ रहा है। यूक्रेन गए जर्नलिस्ट गौरव सांवत ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसे शेयर किया है। सैनिक का कहना है कि युद्ध के बाद वह भारत में अपनी प्रेमिका के साथ शादी के बंधन में बंधना चाहता है। यह भी बताया गया कि सैनिक का कोई भारतीय कनेक्शन भी है।

इतना ही नहीं सैनिक के गले और सीने पर वैदिक मंत्रों का टैटू भी बना हुआ है। इस दौरान सैनिक यूक्रेनी सेना की ड्रेस में नजर आ रहा है जबकि उसकी प्रेमिका पीले कपड़ों में बेहद शानदार लग रही है। दोनों की यह तस्वीर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्यार दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इन दोनों की क्यूट लव स्टोरी देखकर मेरी आंखें भर आई हैं।

बता दें कि रूसी सेना भी भी यूक्रेन के शहरों पर हमलावर है। अभी हाल ही में रूसी सेना ने कहा था कि अब उनका फोकस डोनबास को डिमिलिटराइज कराने पर है। डोनबास वही इलाका है, जहां कई सालों से रूस समर्थित अलगाववादियों और यूक्रेनी सेना की बीच संघर्ष जारी है। फिलहाल यहां देखें सैनिक की वायरल तस्वीरें..

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments