मुस्करा, यूपी के कस्बा मुस्करा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद भी महिला को कोई पछतावा नहीं है और वह खुलकर कह रही है कि उसने अपने बच्चों का भविष्य बचाने के लिए यह कदम उठाया।
यह घटना बीते सोमवार दोपहर करीब दो बजे बैजनाथ अग्रवाल विद्यालय के पीछे मोती नगर मुहल्ले में हुई। अनीता रैकवार नामक महिला ने अपने पति अरविंद रैकवार पर सब्जी काटने वाले बड़े चाकू से ताबड़तोड़ पांच वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद अनीता ने अपने बड़े बेटे दिनेश जो उस समय बाजार में था, फोन करके घर बुलाया और तबीयत खराब होने की बात कही। घर पहुंचने पर दिनेश ने अपने पिता को खून से लथपथ देखा और अपनी मां को पास में बैठे पाया। शुरुआती पूछताछ में अनीता ने पुलिस को बताया कि कुछ अज्ञात लोग घर में घुसे और दोनों पर हमला करके चले गए।
मृतक के दूसरे पुत्र राजेश की तहरीर पर पुलिस ने पहले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। हालांकि, शाम तक पुलिस की जांच में मृतक की पत्नी अनीता ने खुद ही अपने पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को थाने में बैठी अनीता के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखाई दी। वह कुर्सी पर निश्चिंत बैठी थी और उसने स्पष्ट रूप से कहा कि उसे अपने पति की हत्या करने का कोई दुख नहीं है। उसने बताया कि उसका पति शराब का आदी था और जुआ खेलकर घर बर्बाद कर रहा था, जिसके कारण उनके बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था।
लगभग 15 दिन पहले भी कस्बे के बस स्टैंड के पास दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था, जहां अनीता ने अपने पति से कहा था कि यदि वह नहीं सुधरा तो वह उसे काटकर मार देगी, जिसे उसने सच कर दिखाया। अनीता ने बताया कि शादी के एक साल बाद से ही उसका पति उससे लगातार झगड़ा करता था। घटना वाले दिन भी वह शराब पीकर घर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। तभी पास में रखे चाकू से पहले पति ने उस पर वार करने की कोशिश की, जिससे उसके हाथ में हल्की चोट आई। इसके बाद उसने पलटकर उसी चाकू से अपने पति पर वार कर दिया।
अनीता ने सबके सामने कहा कि उसे अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए अपने पति की हत्या करनी पड़ी। इस संबंध में थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि महिला को जेल भेज दिया गया है।
Recent Comments