Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowआम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मनीष सिसोदिया को ललकारा, कहा-...

आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मनीष सिसोदिया को ललकारा, कहा- दिल्ली मॉडल पर मैं बहस के लिए तैयार

देहरादून, आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आप पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया पर जमकर निशाना साधा | आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार आज देहरादून पहुंचकर पत्रकारों से बात की | उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली से उत्तराखंड आकर मनीष सिसोदिया झूठ बोल रहे हैं। उन में हिम्मत है तो दिल्ली मॉडल पर मुझसे बात करें या बहस करें।

खुली बहस के लिए मनीष सिसोदिया ने लिखा पत्र, कहा – ‘जीरो वर्क सीएम के रूप में उत्तराखंड मुख्यमंत्री की पहचान’ पर प्रभात कुमार ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के सफेद झूठ के खिलाफ उत्तराखंड में घर-घर जाकर विरोध जताएंगे। कहा कि वह आप की पोल खोलकर रख देंगे। प्रभात ने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया ने आम आदमी सेना की बात नहीं सुनी तो इंक अटैक के लिए तैयार रहें।

आफ नेता के साथ खुली बहस के लिए नहीं आए मदन कौशिक

दिल्ली की केजरीवाल सरकार बनाम उत्तराखंड सरकार मॉडल पर खुली बहस के लिए सोमवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया देहरादून स्थित ऑडिटोरियम पहुंचे थे, मनीष सिसोदिया ने आईआरडीटी ऑडिटोरियम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का करीब 40 मिनट तक इंतजार किया। जिसके बाद मनीष सिसोदिया चले गए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मदन कौशिक के न आने से यह साफ हो गया है कि अगर जीर वर्क मुख्मयंत्री त्रिवेंद्र सरकार ने कुछ काम किया होता तो वह सामने आकर बताते। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति चुनौती का सामना करने वाली है, जबकि भाजपा की संस्कृति चुनौती देकर भाग जाने की है। जिसके बाद मनीष सिसोदिया डोईवाला के पास जीवनवाला, लालतप्पड़ में एक सरकारी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments