Monday, November 25, 2024
HomeTrending Now'कर्ज माफी' के मुद्दे को लेकर चुनाव में उतरी भाजपा सत्ता में...

‘कर्ज माफी’ के मुद्दे को लेकर चुनाव में उतरी भाजपा सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफी करने का वादा भूल गई : प्रीतम

केंद्र व राज्य सरकार किसानों के मुद्दों पर संवेदनशील नहीं

देहरादून (डोईवाला), प्रदेश कांग्रेस ने किसानों के मुद्दे पर प्रदेश सरकार के साथ केन्द्र सरकार को भी घेरा, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के मुद्दों पर संवेदनशील नहीं है किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर चुनाव में उतरी भाजपा सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफी करने का वादा भूल गई है। उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए सरकार उन पर मुकदमे कर रही है। कभी किसानों को आतंकवादी कहकर वह कभी टूल किट जैसे मुद्दों को लाकर सरकार आंदोलन को तोड़ने की साजिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के संघर्ष में हमेशा साथ रहेगी। उन्होंने कांग्रेस के परवादून जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी पर दिल्ली पुलिस द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करने को लेकर नोटिस भेजे जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दमन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के मामले में हरिद्वार में घोटाला हुआ है। कई मृत व्यक्तियों के अलावा अपात्र लोगों को भी किसान बताकर उन्हें किसान निधि बांटी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को पूजी पतियों के हवाले करना चाहते हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कांटेक्ट फार्मिंग से पूंजीपतियों को लाभ मिलेगा सरकार की श्री कानून की आड़ में किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही है इसलिए आवश्यक वस्तु नियम को भी समाप्त किया गया है। उन्होंने सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग उठाई। इससे पूर्व उन्होंने डोईवाला गन्ना सोसाइटी में किसानों के मुद्दे पर चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान भी उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments