Friday, February 21, 2025
HomeUncategorizedफोन की घंटी बजी...! मैं जय शाह बोल रहा हूं, तीन करोड़...

फोन की घंटी बजी…! मैं जय शाह बोल रहा हूं, तीन करोड़ दो और मंत्री बन जाओ

रुद्रपुर, यूएस नगर के एक विधायक से रुपयों की मांग कर मंत्री बनाने के फोन ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी, मामला रुद्रपुर के विधायक से जुड़ा बताया जा रहा है, विधानसभा क्षेत्र रुद्रपुर के विधायक को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से फोन करके मंत्री बनाने की एवज में तीन करोड़ रुपये मांगे जाने का मामला सामने आया है। विधायक शिव अरोरा के सहयोग अभिषेक मिश्रा की तहरीर पर रुद्रपुर कोतवाली में रविवार की रात इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। विधायक को यकीन है ​कि जय शाह के नाम से किसी धोखेबाज ने उन्हें फोन करके ठगी की योजना बनाई थी।
पुलिस को दी गई तहरीर में रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने पुलिस को बताया कि रुद्रपुर के विधायक शिव अरोरा के फोन पर 13 फरवरी को 3 बजकर 22 मिनट पर एक अंजान नंबर से फोन कॉल आई। उस समय विधायक के साथ में अभिषेक मिश्रा भी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए काशीपुर जा रहे थे। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह के रूप में देते हुए लगभग 14 मिनट 22 सेकेण्ड तक विधायक से बात की। उसकी अधिकांश बातचीत राजनैतिक विषयों पर ही हुई। कॉलर ने बताया कि वह अभी अडानी के बेटे की शादी में से लन्दन से वापस आ रहा है।
अभिषेक मिश्रा के अनुसार जैसे ही उक्त व्यक्ति ने स्वयं को जयशाह बताया तो विधायक को शक हो गया कि यह कोई फ्रॉड व्यक्ति है जो जय शाह के नाम पर फोन कर रहा है। चूंकि विधायक के फोन पर रिकोर्डिंग नहीं होती है अतः उनके ईशारा करने पर उक्त फोन कॉल को लाउड स्पीकर में डाल कर अभिषेक ने अपने फोन पर रिकार्ड कर लिया। करीब 12 मिनट 51 सेकेण्ड की काल रिकार्ड हुई है। यह रिकार्डिंग मिश्रा ने पुलिस को सौंप दी है।
अभिषेक के अनुसार कथित जय शाह दिल्ली की राजनीति पर बात करने लगा व पापा अमित शाह को मीटिंग पर व्यस्त बताता रहा। वह विधायक शिव अरोरा को उत्तराखण्ड सरकार में महत्वपूर्ण पद देने की बात करने लगा तथा नाम लेकर कहने लगा कि उत्तराखण्ड़ सरकार के तीन मंत्री बदलने है तथा आपका नाम मंत्री के लिये आया है। कथित जय शाह ने बातचीत में कहा कि पापा ( अमित शाह जी) कल यानि 14 फरवरी को हल्द्वानी राष्ट्रीय खेलों के समापन पर आ रहे हैं। उसके पश्चात वे दिल्ली आयेंगे, तब तक आप दिल्ली आ जाइये। इस बीच उसने अपने आप को जय शाह बताते हुए कहा कि मेरी नड्डा अंकल से भी आपके विषय में बात हो गई है। उन्होंने पार्टी फंड में आपसे सहयोग 3 करोड़ की अपेक्षा की है, जिसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी है। उसने कहा कि परसों हम फाईनल कर रहे हैं।
विधायक ने अमित शाह एवं नड्डा से बात करवाने के लिये कहा तो कहने लगा वो इस समय बहुत व्यस्त है मैं आपकी बात बाद में करा दूंगा। अंकल के बेटे से बात कराने की बात कराने लगा। विधायक ने स्वयं को प्रोग्राम में होने पर रात में बात करने की बात कहते हुए उस समय उसे टाल दिया। उसके बाद उसी नम्बर से सायं 19.07 बजे मिस्डकाल आयी तथा रात को 21.23 बजे पुनः उसी नंबर से काल आने पर विधायक ने दोबारा स्वयं को प्रोग्राम में व्यस्त बताया। उस व्यक्ति ने उसी नम्बर से फिर से रात्रि में 22.46 मिनट पर, 22.47 बजे, 22.59 पर मिस्डकाल की, परन्तु विधायक ने फोन नहीं उठाया।
अभिषेक मिश्रा के अनुसार विधायक को विश्वास है कि यह कोई फ्राड व्यक्ति है जो जय शाह के नाम पर काल करके मंत्री बनाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा है और पार्टी को तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व विधायक शिव अरोरा को बदनाम करना चाहते हैं। पुलिस ने विधायक के सहयोगी अभिषेक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरूकर दी है।

 

स्कूल वैन चालकों ने संभागीय परिवहन अधिकारी का किया घेराव

देहरादून, उत्तराखंड़ स्कूल वैन एसोसिएशन (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेतृत्व में स्कूल वैन चालकों ने संभागीय परिवहन अधिकारी का घेराव किया और स्कूल कैब के मानकों को पूरा ना करने वाले वाहन, बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की I
सचिन गुप्ता ने आरटीओ देहरादून को बताया कि उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसियेशन (रजि ) द्वारा पूर्व में भी संज्ञान में लाया गया था कि देहरादून में विभिन्न क्षेत्रो के रूट परमिट धारक स्कूल के बच्चों को लाने-लेजाने का कार्य कर रहे है, जहां एक ओर आम जनता रूटों पर आने जाने हेतु गाड़ियां नहीं मिलने के कारण समस्याओं का सामना करना पड रहा है वही दूसरी ओर स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी खिलवाड है, उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल के बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल वाहनों से बच्चों को लाने-लेजाने हेतु विशेष दिशा निर्देश परिवहन विभाग को जारी किए गए थे जिसपर विभाग द्वारा विशेष नियम बनाए गए थे व स्कूली बच्चों को लाने-लेजाने के लिए प्रशासन की तरफ से अलग से परमिट जारी किए गए हैं ।जिस परमिट को लेकर बहुत से बेरोजगार युवक अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं I प्रशासन द्वारा जनता की सुविधा प्रदान करने के लिए भी रूट परमिट खोले गए जिससे की जनता को शहर में आने-जाने में असुविधा न हो मगर रूट परमिट धारक अपने रूटों पर गाड़ी का संचालन न करके स्कूली बच्चों को लाने-लेजाने का कार्य कर रही है, जिससे आम जनता को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है I पूर्व में स्कूल मैक्सि कैब में पंजीकृत ना हुए वाहन एवं रूट परमिट गाडियों में नाबालिक बच्चों के साथ छेड़खानी की घटना हुई परंतु समाचार पत्रों में स्कूल वैन का नाम प्रकाशन किया गया है । परिवहन विभाग ने भी औपचारिकता पूरी करते हुए स्कूल वैन चालकों को ही आमंत्रित किया गया व असली दोषियों तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी I मानकों को पूरा ना करने वाले वाहन चालक व बच्चों के साथ अश्लील हरकत की घटनाओं के होने के बाद भी परिवहन विभाग चुप्पी साधें हुए हैं ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग किसी बड़ीअप्रिय घटना के इंतजार में है…?
प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने उपरोक्त विषय पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है कि रूट परमिट धारक अपने रूटों पर ही वाहनों का संचालन करे,साथ ही अन्य स्कूली बच्चों को लाने-लेजाने वाले सभी वाहन विभाग के मानकों को पूरा करें , सिटी बस/मैक्सि की तरह स्कूल वैन का टैक्स भी माफ़ किया जाये,नयी स्कूल वैन खरीदने हेतु 50% सब्सिडी दी जाए I
सचिन गुप्ता ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उपरोक्त मांग पर विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती तो मजबूरन उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन संगठन को स्कूल के बच्चों की सुरक्षा हेतु परिवहन विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी I

 

नीति आयोग के उपाध्यक्ष से मिले द्वारिका, जल संरक्षण पर हुई चर्चा

 

देहरादून, नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के बेरी से सामाजिक सरोकार से जुड़े द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने
मुलाकात कर जल संरक्षण के कार्यों और उसकी रूप रेखा पर की चर्चा। उन्होंने ‘जल वर्ष 2025जीवन रेखा बचाने का वर्ष ‘ के रुप में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से उत्पन हुए जल संकट से निपटने के लिए हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान (जाड़ी) के द्वारा किये जा रहे जल संरक्षण एवं अन्य कार्यों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय हो कि संस्थान वर्ष 2025 को जल वर्ष के रूप मना रहा है।
इसी क्रम में राज्य ब्रांड एंबेसडर जल संरक्षण द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने मंगलवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के बेरी से मुलाकात कर जल संरक्षण के कार्यों के संदर्भ में कुछ नीतिगत फैसले लेने के संदर्भ में निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी l
-जल संरक्षण के कार्यों के लिए चारधाम सड़क परियोजना एवं अन्य विकासात्मक परियोजना के निर्माण में जिस तरह वन कानून में छूट / शिथिलता बरती जाती है वैसे ही जल संरक्षण के कार्यों के लिए छूट दी जाए तभी समुदाय जल संरक्षण के कार्यों में जुड़ पाएगा। नहीं तो जिस तरह वनाअग्नि में सहयोग के लिए समुदाय दूर हुआ है ठीक वही स्थिति जल संरक्षण के कार्यों की भी होगी।
-जल स्रोतों को सीमेंट से मुक्ति – जल स्रोतों, नौलों, धारों, सिल्वाड़ी आदि स्थानों पर सीमेंट से जुड़े कार्य तत्काल रूप से प्रतिबंधित हो।
-जल स्रोतों नौलों, धारों के मुहाने वाले स्थानों को रिजर्व एरिया घोषित किए जाए। उनके प्राकृतिक स्वरूप से छेड़ छाड़, अतिक्रमण को आपराधिक कृत्य घोषित किया जाए।
-देहरादून सहित राज्य के अन्य स्थानों पर तालाब, जोहड़, नौलों, बावड़ियों पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर उनको अतिक्रमण मुक्त किया जाए।
-हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा चलाए जा रहें कल के लिए जल अभियान, एक विद्यालय एक जल स्रोत कार्यक्रम को राज्य स्तर पर लागू किया जाए।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष जी ने हर संभव सहयोग करने की बात कही।

 

जिला सूचना अधिकारी द्रवनीता शर्मा ने संभाला पदभार

🏔️ टिहरी: नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी द्रवनीता शर्मा ने संभाला पदभार। |  Uttarakhand news
टिहरी, नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी द्रवनीता शर्मा ने पद भार संभाला लिया, पदभार ग्रहण करने के पश्चात पत्रकारों से शिष्टाचार भेट की। इस दौरान एडीआईओ भजनी भंडारी, जिला सूचना कार्यालय के कार्मिकों सहित समस्त पत्रकारों द्वारा नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी ने पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने मीडिया कर्मियों से सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं सरकार की नीतियों, जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपेक्षा की, ताकि पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करना उनकी प्रमुखता रहेगी और सूचना विभाग में बेहतर करने का प्रयास करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments