Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandहडको देहरादून ने मनाया वार्षिक खेल दिवस 2023

हडको देहरादून ने मनाया वार्षिक खेल दिवस 2023

देहरादून ,हडको देहरादून द्वारा कर्मियों में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया ।संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा अवगत कराया गया की आज प्रतियोगितात्मक एवम स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता समय की मांग है साथ ही शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आज सहस्तधारा रोड पर होटल हिल व्यू के मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

इसमें हडको कर्मियों के साथ साथ उनके परिवार जनों द्वारा भी प्रतिभागिता की ।आज के आयोजन में बाल थ्रो,तेज चलना ,ब्लाइंड फोर्ड, दौड़, म्यूजिकल चेयर ,स्पून रेस के साथ साथ कार्यालय में आयोजित कैरम एवम टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया ।आजायोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरुस्कृत किया गया ।

आज की प्रतियोगिता में अशोक लालवानी , विवेक प्रधान, शंकर चौधरी, धर्मानंद भट्ट, संध्या लालवानी ,भावना , रविन्द्र,लक्ष्य , पंखुड़ी, पूजा आदि ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की पुरुस्कार प्राप्त किया ।
संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा विजेताओं की घोषणा की lइस खेल दिवस के आयोजन में सभी कर्मियों ने पूरे जोश के साथ इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता की ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments