Friday, February 7, 2025
HomeStatesUttarakhandकांग्रेस पार्टी में उपेक्षा से आहत् कार्यकर्ता जित्ती भाई की पीसी को...

कांग्रेस पार्टी में उपेक्षा से आहत् कार्यकर्ता जित्ती भाई की पीसी को रोका, अनुमति न लेने की कही बात

“कांग्रेस पार्टी में उनके योगदान का रिकार्ड मौजूद नहीं है, जबकि वे 1970 के दशक से सक्रिय कांग्रेसी रहे हैं : जितेन्द्र चौहान ‘जित्ती ‘

देहरादून, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौहान (जित्ती भाई) कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता आयोजित कर पाटीॅ में कार्यकर्ताओ की उपेक्षा का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए उन्होंने लंबी सेवाएं दी और आरोप लगाया कि उनकी पहचान मिटायी जा रही है। कांग्रेस पार्टी में उनके योगदान का रिकार्ड मौजूद नहीं है। जबकि वे 1970 के दशक से सक्रिय कांग्रेसी रहे हैं |
उन्होंने कहा कि आज जनता के बीच से कांग्रेस का भरोसा उठता जा रहा है। क्योंकि कांग्रेसी जनता के बीच नहीं जाते और लोगों के सुख दु:ख में शामिल नहीं होते। इस वजह से कांग्रेस दिनोंदिन रसातल में जा रही है।
गौर हो कि जित्ती भाई की प्रेस वार्ता के दौरान प्रेसवार्ता की अनुमति को लेकर व्यवधान किया गया। वरिष्ठ कांग्रेसी जित्ती भाई को पीसी करने और बोलने से रोका गया। इससे नाराज जित्ती भाई ने कहा कि स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी जी की आत्मा कांग्रेस भवन में आज भी घूम रही है लेकिन कांग्रेस मुख्यालय में उनकी फोटो यहां कही नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाकर देखिए, वह राज्य की पांचों लोकसभा की सीटें जीतकर ले आयेंगे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments