Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowमानव सेवा माधव सेवा के समान: विशाल

मानव सेवा माधव सेवा के समान: विशाल

हरिद्वार 12 मई (कुलभूषण )  समाजसेवी डा विशाल गर्ग  द्वारा  चिदानन्द कुष्ठ आश्रम व महंत दयालपुरी कुष्ठ आश्रम में रहने वाले कुष्ठ रोगियों के लिए आटा दाल चावल वितरित किए। डा गर्ग ने कहा कि कोरोना काल सभी के लिए कष्टदायी बना हुआ है। कुष्ठ रोगियों के समक्ष भी खाने की परेशानियां खड़ी हो रही हैं। उन्होने कहा कि मानव सेवा माधव सेवा के समान है। ऐसे समय में सभी को मिलजुल कर मदद के लिए आगे आना चाहिए। आश्रम में काफी संख्या में कुष्ठ रोगी रहते हैं। सप्ताह भर के खाने की आवश्यकता को ध्यान में रखकर खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गयी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments