Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowमानव सेवा ही है प्रेम प्रकाश आश्रम की परंपरा: मदन कौशिक

मानव सेवा ही है प्रेम प्रकाश आश्रम की परंपरा: मदन कौशिक

हरिद्वार 1 अप्रैल (कुलभूषण ) तीर्थनगरी हरिद्वार को भव्य गंगा घाटों से रोमांचित करने वाले फव्वारे उपहार स्वरूप भेंट करने वाली धार्मिक एवं सामाजिक संस्था प्रेम प्रकाश आश्रम ने कुम्भ मेले में आने वाले लाखों यात्रियांे की सेवा के लिए भूपतवाला में निशुल्क चिकित्सालय स्थापित किया जिसका शुभारम्भ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रेम प्रकाश आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी भगत राम महाराज ने किया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मानव सेवा ही प्रेम प्रकाश आश्रम के संतजनों की परंपरा रही हैं और देश भर में स्थापित प्रेम प्रकाश आश्रम साधाना सुमिरन और सेवा के केंद्र है। उन्होंने कहा कि इस कुम्भ मेले में प्रेम प्रकाश आश्रम ने तीर्थनगरी हरिद्वार में सुंदर सुविधा सम्पन्न घाट बनवाकर जो उपहार दिया है वह काबिले तारीफ है। अमरापुर घाट सर्वानंद घाट पर लगे रंगीन फव्वारे आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं।

प्रेम प्रकाश आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी भगत प्रकाश महाराज ने कहा कि सद्गुरू स्वामी टेऊँराम महाराज की परंपरा को प्रेम प्रकाश आश्रम आगे बढ़ा रहा है। कुम्भ मेले में आने वाले लाखों यात्रियों को निःशुल्क उपचार मिले एक ही स्थान पर चिकित्सा दवाई चश्मे आॅपरेशन और हर प्रकार की जांचें की जाएं ऐसा प्रयास किया गया है। क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि महाकुम्भ के अवसर पर प्रेम प्रकाश आश्रम में उच्च सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय की स्थापना कर मानव सेवा की अनुपम मिसाल कायम की है।

इस अवसर पर संत हरिओम लाल संत रमेश लाल संत नन्दलाल संत शंकर लाल संत हिमांशु संत प्रताप राय अशोक कुमार जिला अधिकारी सी रविशंकर एसएसपी सैंथिल अबुदई पार्षद विनित जौली विदित शर्मा समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments