Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesHaryanaहडको द्वारा सीएसआर योजना में स्कूल एवं अस्पतालों में वाटर कूलर प्रदान...

हडको द्वारा सीएसआर योजना में स्कूल एवं अस्पतालों में वाटर कूलर प्रदान किए गए

चंडीगढ़, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन के चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ , पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश राज्यों में 11 स्थानों में 8 सरकारी स्कूलों एवं 3 हस्पताल /चिकित्सा केंद्रों में वाटर कूलर शीतल स्वच्छ जल हेतु प्रदान किए गए।
संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख हडको चंडीगढ़ द्वारा अवगत कराया की हडको की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी योजना के अंतर्गत 2 वाटर कूलर चंडीगढ़ , 2 लुधियाना , 3 एस ए एस नगर मोहाली पंजाब एवं 4 हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से आवंटित करते हुए स्थापित कर दिए गए है । यह वाटर कूलर 120 लीटर के 3 स्टेज फिल्टरेशन युक्त प्रदान किए गए है । इस कार्य को संपादित करने हेतु हडको क्षेत्रीय कार्यालय के सभी कर्मियों का आभार व्यक्त किया विशेष कर आशीष , राजीव , कंवलजीत कौर , हरविंदर सिंह, केसर सिंह ।
दिनांक 17 अक्टूबर को भी सोलन एवं एस आर एस नगर में चार स्थानों पर वाटर कूलर का लोकार्पण कार्यक्रम किया गया जिसमें संजीव चोपड़ा , रमन शर्मा , हरविंदर सिंह ,निर्मल सिंह और केसर सिंह के साथ साथ स्कूल प्रबंधन एवं चिकित्सालय प्रबंधन के सदस्यों ने प्रतिभागिता की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments