अल्मोड़ा, जनपद में कोसी स्वच्छ्ता अभियान में लगभग तीन हजार से अधिक लोग जुटेंगे तथा अल्मोड़ा जनपद के अन्तर्गत पचास किलोमीटर के दायरें में यह अभियान चलेगा, यह जानकारी जिलाधिकारी वंन्दना व मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कही, अभियान का संयोजन मुख्य विकास अधिकारी कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि इतना व्यापक स्वच्छता अभियान किसी नदी को लेकर पहली बार किया जा रहा है, इसे लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जायेगा । इसके लिये ड्रोन कैमरों से नजर रखी जायेगी ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी वन्दना ने जनपद के द्वाराहाट भिकियासैण , चौखुटिया , रानीखेत अल्मोड़ा दन्यां आदि स्थानों में स्वच्छता अभियान की जानकारी दी, जिलाधिकारी ने कहा कि जिन स्थानों में नगर पंचायतों के पास भूमि नही है उसके लिये प्रस्ताव बनाकर भेजे गये है । उन्होंने कहा कि इसके लिये कस्बों से यूजर चार्ज लिया जा रहा है जो क्षेत्र नगर पंचायत मे नही है वहां जिलापंचायत से कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है । सोमेश्वर में कोसी के पास जमा कूड़ा जिला पंचायत द्वारा निस्तारित किया गया है, जिलाधिकारी में कहा कि गीला कूड़ा व सूखा आदि का अलग अलग निस्तारित हो, सूखे कूड़े को रिसाईकिल किया जा सकता है । कोसी स्वच्छता अभियान सात नवम्बर को एक साथ सम्पन्न होगा, इस अभियान में ग्राम पंचायत , महिला मंगल दल , स्कूल तथा सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जायेगा ।
Recent Comments