उधमसिंह नगर, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सितारगंज से हथियार तस्कर को दबोचा है। आरोपी के पास से दो पिस्टल और दो तमंचे बरामद किये गये हैं। वह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से हथियार बनवाने के बाद ऊधमसिंह नगर समेत उत्तराखंड के अन्य जिलों में सप्लाई करता था। एसटीएफ उसके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। एसटीएफ की सीओ डॉ. पूर्णिमा गर्ग ने बीते दिनों निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में हथियार तस्करों पर शिकंजा कसने के लिये एक टीम का गठन किया था। टीम ने मंगलवार को हथियार तस्कर फैज खान पुत्र असलम खान, निवासी ग्राम नकटपुरा को मुखबिर की सूचना पर ग्राम लौका मेन हाईवे सितारगंज से गिरफ्तार किया।
उसके पास से 0.32 बोर के दो पिस्टल, 315 बोर के दो तमंचे बरामद किये गए हैं। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार आरेपी यूपी के पीलीभीत स्थित पूरनपुर से हथियार बनवाकर उत्तराखंड में बेचता है। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।
Recent Comments