Sunday, January 12, 2025
HomeTrending Nowदेहरादून : अब हफ्ते में तीन दिन चलेंगी काठगोदाम और लिंक एक्सप्रेस,...

देहरादून : अब हफ्ते में तीन दिन चलेंगी काठगोदाम और लिंक एक्सप्रेस, जल्द ही अन्य ट्रेनों का संचालन भी होगा शुरू

देहरादून, देश के साथ साथ उत्तराखंड़ में अचानक कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते रेलवे ने राज्य से कई गाडियों का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर रेल मंडल मुख्यालय ने देहरादून – काठगोदाम एक्सप्रेस और देहरादून – प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस के फेरों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब दोनों ट्रेनें सप्ताह में दो दिन के बजाय तीन दिन संचालित की जाएंगी। देहरादून- प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को देहरादून से प्रयागराज के लिए संचालित की जाएगी। देहरादून – काठगोदाम एक्सप्रेस मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को जाएगी |

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते उतराखंड समेत देश के तमाम राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से ज्यादातर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। देहरादून से सिर्फ चुनिंदा ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इनमें देहरादून – प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून – काठगोदाम एक्सप्रेस, देहरादून- हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, देहरादून – गोरखपुर राप्तीगंगा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें ही शामिल थीं। स्टेशन अधीक्षक( संचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से रेलवे बोर्ड ने देहरादून – प्रयागराज लिंक एक्सप्रेस व देहरादून- काठगोदाम एक्सप्रेस के फेरों की संख्या सप्ताह में तीन दिन से घटाकर दो दिन कर दी थी लेकिन अब रेल मंडल मुख्यालय इन दोनों ट्रेनों के फेरों को बढ़ाने का निर्णय लिया है।

कोरोना के कम होते संक्रमण को देखते हुये कई ट्रेनों के नए सिरे से संचालन की उम्मीद जगी है। फिलहाल देहरादून-नईदिल्ली शताब्दी, जनशताब्दी के अलावा देहरादून – उज्जैन एक्सप्रेस, देहरादून – इंदौर एक्सप्रेस, देहरादून – बांद्रा एक्सप्रेस, देहरादून – कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून कोच्चि वेली एक्सप्रेस, देहरादून- हावड़ा एक्सप्रेस, देहरादून- वाराणसी जनता एक्सप्रेस समेत दर्जनभर ट्रेनों का संचालन ठप है। उम्मीद है कि इन ट्रेनों में से जल्द ही कुछ ट्रेनों का संचालन सिरे से शुरू किया जाएगा जिससे लोगों को राहत मिल सकेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments