Friday, February 7, 2025
HomeStatesUttarakhandएचआरडीए के वीसी ने किया भल्ला स्टेडियम का निरीक्षण

एचआरडीए के वीसी ने किया भल्ला स्टेडियम का निरीक्षण

हरिद्वार, ( कुलभूषण) एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने भल्ला स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। एचआरडीए द्वारा भल्ला स्टेडियम को इंटरनेशनल मानकों के अनुसार विकसित किया जा रहा है। पहले चरण में मैदान और पिच को तैयार किया जा रहा है। साथ दर्शक दीर्घा की क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है। हरिद्वार में भी आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो सकेंगे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सकेगा। निरीक्षण करने पहुंचे एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने बताया कि स्टेडियम का विकास होने के बाद बड़े मैचों का आयोजन भी संभव होगा। जिससे स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को फायदा होगा। स्टेडियम में खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और कई सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि स्टेडियम मार्च तक तैयार होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments