Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandप्रेस क्लब में संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए एचआरडीए के वीसी अंशुल...

प्रेस क्लब में संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह

शहर के विकास, हरकी पैड़ी काॅरीडोर, अवैध निर्माण, पार्किंग समेत तमाम मुद्दों पर दिए पत्रकारों के सवालों के जवाब

हरिद्वार(कुलभूषण )। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने प्रैस क्लब में आयोजित संवाद कार्यक्रम में विस्तार से शहर के विकास, हरकी पैड़ी काॅरीडोर, अवैध निर्माण, पार्किंग समेत तमाम मुद्दों पर साफगोई से बात की और पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ वीसी अंशुल सिंह, प्रैस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया एवं महामंत्री मनोज सिंह रावत ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ववलित कर किया। प्रैस क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने बुके देकर अंशुल सिंह का स्वागत किया। हरकी पैड़ी काॅरीडोर के संबंध में जानकारी देते हुए एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने बताया कि तीन हजार करोड़ की यह परियोजना अभी प्रांरभिक चरण में है। शासन स्तर पर कंस्लटेंट कंपनी के चयन की प्रक्रिया गतिमान है। कंस्टलेंट कंपनी सभी संबंधित पक्षों के साथ बात की जाएगी। इसके बाद योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 करोड़ की लागत से स्पोर्टस सिटी काॅम्पलेक्स व पांच करोड़ की लागत से भल्ला कालेज स्टेडियम में सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। स्टेडियम में हाईमास्ट लाईट भी लगायी जाएंगी। जिससे रात में भी मैच का आयोजन किया जाएगा। कांवड़ पटरी मार्ग पर साईकलिंग व माॅर्निंग वाॅक स्पेस विकसित किया जा रहा है। रोड़ी बेलवाला में पार्किंग डेवलप की जाएगी। जिससे बाहर से आने वाले यात्रीयों को सुविधा होगी। शहर के पार्को को भी विकसित किया जा रहा है। कुछ पार्क नगर निगम के हैंडओवर किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नक्शा पास कराने में आम लोगों को आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए उदय एप लांच किया जा रहा है। राज्य निर्माण दिवस नौ नवंबर को लांच किए जाने वाले उदय एप के माध्यम से लोग अपनी पसंद का नक्शा पसंद कर अपलोड कर सकेंगे। नक्शा अपलोड करने में लोगों की मदद के लिए विभाग में काउंटर भी खाले जाएंगे। इंद्रलोक आवासीय योजना में 2 बीएचके फ्लैट को 3 बीएचके में कंवर्ट किया जा रहा है। जिसे लोग जल्दी ही खरीद सकेंगे। शंकराचार्य चैक फ्लाईओवर के नीचे बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। अंशुल सिंह ने कहा कि अवैध निर्माण को रोकना महत्वपूर्ण है। लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण है शहर का सुनियोजित विकास। इसी दृष्टिकोण से एचआरडीए काम कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन संजय आर्य ने किया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के सदस्य बड़ी संख्या मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments