Thursday, January 16, 2025
HomeNationalरिटायरमेंट के बाद पैसों की नहीं होगी दिक्कत, हर महीने मिलेगी पेंशन;...

रिटायरमेंट के बाद पैसों की नहीं होगी दिक्कत, हर महीने मिलेगी पेंशन; जानें डीटेल्स

LIC Jeevan Shanti Policy: हर एक नौकरी पेशा व्यक्ति अपनी अपनी रिटायरमेंट को लेकर हमेशा परेशान रहता है। एलआईसी की जीवन शांति पाॅलिसी स्कीम आपकी इस समस्या को समाप्त कर सकता है। 30 साल की उम्र के अधिक के लोग इसमें निवेश कर सकते हैं। आइए जानते हैं योजना से जुड़ी डीटेल्स-

LIC की जीवन शांति पॉलिसी के फायदे

1. एलआईसी की इस स्कीम में डेथ बेनेफिट मिलता है। जिसके चलते निवेशक की मृत्यु पर उसके परिवार व नॉमिनी को पेंशन के साथ अन्य लाभ दिए जाते हैं।

2. इस योजना में आपको 2 विकल्प मिलेंगे, पहला इमीडिएट एन्युटी और दूसरा डिफर्ड एन्युटी। इमीडिएट एन्युटी में निवेशक को भुगतान तुरंत मिलने लगता है। वहीं डिफर्ड एन्युटी में आप एक सिंगल प्रीमियम का भुगतान करके योजना में निवेश करते हैं तो कुछ निश्चित सालों बाद भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।

3. एलआईसी इस स्कीम में कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश करना जरूरी होता है। इसमें निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

4. तुरंत या 1 से 20 वर्ष के बीच कभी भी पेंशन प्रारम्भ कर सकते हैं।

5. जॉइंट लाइफ ऑप्शन में किसी भी क्लोज रिलेटिव को शामिल कर सकते हैं।

6. 10 लाख के निवेश पर 5 साल बाद पेंशन शुरू कराते हैं तो इस पर 9.18 फीसदी रिटर्न के हिसाब से सालाना पेंशन मिलती है।

कितनी मिलेगी पेंशन

एलआईसी इस बीमा पॉलिसी में अगर आप 45 साल की उम्र में 10 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो आपको सालाना 74,300 रुपये की पेंशन मिलने लगेगी। अगर इस रकम को आप मंथली लेना चाहते हैं तो ये करीब 9 हजार रुपए बनेंगे। 5, 10, 15 या फिर 20 साल बाद पेंशन चालू कराते हैं तो इसकी रकम बढ़ जाएगी, हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी हैं। आप रिटर्न को मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना बेसिस पर भी हासिल कर सकते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं पॉलिसी

इस योजना को ऑफ़लाइन और साथ ही ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। एलआईसी की जीवन शांति एक व्यापक वार्षिकी योजना है जिसमें व्यक्ति और उसके परिवार को भी लाभ मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments