Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandमकान बेच दिया, दूसरे के नाम की रजिस्ट्री 

मकान बेच दिया, दूसरे के नाम की रजिस्ट्री 

देहरादून। मकान की डील कर 6.72 लाख रुपये एडंवास लिया और इसके बाद दूसरे व्यक्ति को मकान बेच दिया। पीड़ित को इसका पता लगा तो उन्होंने कोर्ट में अपील की। न्यायालय ने आदेश दिया तो पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धोखाधड़ी को लेकर अनुज कुमार निवासी गांधीग्राम ने न्यायालय में अपील की। आरोप लगाया कि अंजू देवी निवासी माजरा के नाम पर आर्केडिया ग्रांट स्थित मकान है। उसे बेचने के लिए अंजू, उनके पति अशोक कुमार ने 24.33 लाख रुपये में डील की। दोनों पक्षों में एग्रीमेंट हो गया। पीड़ित ने 6.72 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। इसके बाद रजिस्ट्री की तिथि 22 मई 2021 निर्धारित की गई। पीड़ित तय तिथि पर रजिस्ट्री कराने पहुंचे। आरोप है कि इस दौरान विक्रेता पक्ष के लोग नहीं पहुंचे और न ही उनका फोन मिला। पीड़ित ने बाद में उनके घर जाकर पता किया। आरोप है कि इस दौरान अशोक ने पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कही। झांसा दिया कुछ दिन बाद मकान की रजिस्ट्री कर देगा। इस बीच बीते 10 सितंबर को पीड़ित को पता लगा कि आरोपी पक्ष ने मकान की रजिस्ट्री गोविंद कोठियाल निवासी असेड़ जिला चमोली के नाम कर दी। इस दौरान नरेंद्र सिंह निवासी सीमाद्वार भी शामिल रहे। यह पता लगने पर पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी। आरोप है कि इस दौरान उनकी रकम भी वापस नहीं दिलाई गई। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दंपति समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments