Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandदून के काट बंगला के पास भारी बारिश के चलते ढहा मकान,...

दून के काट बंगला के पास भारी बारिश के चलते ढहा मकान, एसडीआरएफ ने 3 को किया रिस्क्यू

देहरादून, आज 29 अगस्त को सुबह जनपद नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा सूचित कराया गया है ,कि जाखन के नजदीक काट बंगला राजपुर रोड के पास दो महिला व एक बच्चा मकान में दबे होने की सूचना है। मौके पर SDRF टीम की आवश्यकता है।
सुबह लगभग 4 बजे काठ बंगला राजपुर रोड पर एक मकान के मलबे में दबने की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान द्वारा बताया गया कि रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया। मलबे में दबने से संगीता पत्नी दिनेश उम्र 22 साल, लक्ष्मी दिनेश की बहन उम्र 28 साल और दिनेश के आठ दिन का बच्चे की मौत हो गई। सहस्त्रधारा से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम को सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल पर दो महिलाओं व एक बच्चे के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।May be an image of 3 people, people standing and outdoors

नाम/पता मृतक :-

1-संगीता पत्नी दिनेश निवासी काट बंगला थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष

2-10 दिवस का नवजात शिशु

3-लक्ष्मी पत्नी मन्नू राजपुरा हल्द्वानी उम्र 28 वर्ष

 

काँठबंगला में राहत बचाव कार्यो का लिया जायजा : दुःख की इस घड़ी में सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है : गणेश जोशीMay be an image of 4 people, people standing and outdoors

देहरादून, रविवार देर रात से जारी भारी बारिश के कारण देहरादून के राजपुर क्षेत्र के काँठबंगला क्षेत्र में अत्यधिक नुक़सान के चलते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सूचना मिलते ही सुबह घटना स्थल पहुंचकर स्वयं राहत बचाव कार्यों का मौके पर मौजूद होकर जायजा लिया और घटनास्थल पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि मंत्री जोशी ने आज के सभी कार्यक्रम निरस्त करते हुए आपदा क्षेत्र का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।
मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित क्षेत्र किशनपुर, सहस्त्रधारा रोड़ बांडावाली, मालदेवता सरखेत, टिमली मानसिंह, जोहड़ी रोड़ में भारी बारिश से प्रभावित स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह प्रभावितों को उचित मुआवजा तत्काल प्रदान करें। साथ ही मंत्री जोशी ने प्रभावितों से मिलकर उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मंत्री जोशी ने कहा कि सरकार दुःख की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ खड़ी है जो भी यथा संभव मदद होगी वो प्रभावित परिवारों की जायेगी।May be an image of 6 people, people sitting, people standing and outdoors
विदित हो कि देहरादून के राजपुर क्षेत्र में देर रात हुई भारी बारिश के चलते काठबंगला में आवास ढहने से एक मासूम सहित दो महिलाओं की मलबे में दबने से मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने तीनों शवों को बरामद कर लिया गया था।
घटनास्थल पर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सहित कई विभागों के आपदा नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments