रुद्रपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने छापा मारकर एक महिला और होटल मालिक को अनैतिक कार्य करते हुए पकड़ा है। होटल मालिक ने बताया कि वह युवती की फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों तक भेजता था और सही दाम लगने पर अनैतिक कार्य करवाता था। दोनों के खिलाफ ट्रांजिट कैंप में मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एनकेएन होटल और मसाज सेंटर के मालिक नितई सरकार द्वारा होटल में काफी समय से अनैतिक कार्य चल रहा था। होटल मालिक ने पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक युवती को होटल में काफी समय से रखा हुआ था। करीब डेढ़ बजे सूचना पर एंटी ह्यूमन यूनिट की निरीक्षक बसंती आर्य ने कार्रवाई करते हुए टीम के साथ होटल में छापामारी की तो होटल मालिक और युवती को अनैतिक कार्य करते मौके पर पकड़ लिया। एंटी ह्यूमन यूनिट की निरीक्षक ने बताया कि मोबाइल चेक करने पर व्हाट्सएप पर कई मोबाइल नंबरों से युवतियों की फोटो भेज कर दाम लगाए गए थे। इतना ही नहीं पकड़ी गई युवती ने अपने मोबाइल से व्हाट्सएप पर खुद की और अन्य युवतियों की फोटो रखी थी और व्हाट्सएप चैट में कई ग्राहकों को फोटो भेजकर युवतियों के दाम भी लगाए थे। पूछताछ पर युवती द्वारा बताया गया कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और यहां काफी समय से होटल मालिक के साथ मिलकर अधिक पैसा कमाने के लालच में यह अनैतिक कार्य करती है। जिसमें अनैतिक कार्य का आधा हिस्सा दोनों बांट लेते हैं और लोगों को शक न हो इसलिए होटल के ढाबे में काम करने का बहाना बनाकर यहीं रहती है। मौके से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। एंटी ह्यूमन यूनिट की निरीक्षक ने अनैतिक कार्य करते पाए जाने पर होटल मालिक व युवती के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत थाना ट्रांजिट कैंप में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
Recent Comments