Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowछात्रावास के छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के हुक से...

छात्रावास के छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के हुक से लटका मिला

पौड़ी, श्रीनगर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के हुक से लटका मिला। सोमवार को छात्र का जन्मदिन था और उसी दिन अलकेश्वर घाट पर गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। रुद्रप्रयाग जिले के जलई गांव (ऊखीमठ) निवासी हिमांशु (21) पुत्र प्रेम प्रकाश आर्य मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था।

वह कॉलेज परिसर मेें स्थित छात्रावास में एक अन्य साथी के साथ रहता था। सोमवार को हिमांशु का जन्मदिन था। हिमांशु का साथी अन्य दोस्तों के साथ रविवार शाम को उसके लिए केक लेने चला गया। जब वह वापस आए, तो कमरा बंद मिला। काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तब उसके दोस्तों ने रोशनदान से झांक के देखा तो हिमांशु रस्सी के सहारे पंखे के हुक से लटका मिला। हिमांशु के दोस्त दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने आनन-फानन में उसको उतारा और मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। हिमांशु के पिता गैरसैंण के सरकारी अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट और माता शिक्षिका हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसएसआई रणवीर रमोला के अनुसार, तीन डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम किया। सोमवार को श्रीनगर अलकेश्वर घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हिमांशु के साथियों की आंखें भर आईं।

अंदेशा जताया जा रहा है कि हिमांशु ने तनाव में आत्महत्या की है। कुछ दिन पूर्व उसकी प्रथम वर्ष (प्रोफेशनल) की परीक्षा हुई थी। तीन पेपरों में से दो में उसे बैठने नहीं दिया गया। उसने एकमात्र पेपर की परीक्षा दी, इसमें भी बैक आ गई। हालांकि प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने इससे इनकार किया है।

उन्होंने बताया कि मेडिकल की पढ़ाई में फेल होना या बैक आना आम बात है। उनकी हिमांशु के अभिभावकों से बात हुई है, जिसमें यह सामने आया है कि उसका विभिन्न स्थानों से मानसिक अवसाद का इलाज चल रहा था। ऐसेे में हिमांशु की आत्महत्या करने की अन्य वजह हो सकती है।

 

क्रिकेट प्रतियोगिता में विक्टोरिया क्लब पौड़ी की टीम बनी चैंपियन

पौड़ी, मकरैण मेला समिति पैडुलस्यूं की ओर से आयोजित द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विक्टोरिया क्लब पौड़ी की टीम चैंपियन बनी। मुख्य अतिथि व समिति पदाधिकारियों ने विजेता व उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
मकरैण मेला समिति पैडुलस्यूं की ओर से आयोजित द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाले का शुभारंभ कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर के प्रतिनिधि ग्राम प्रधान गाड का महर गांव अमित नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है। नेगी ने समिति द्वारा क्षेत्र में सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की जमकर सराहना की। उन्होंने मेला समिति को 16 हजार की अनुदान राशि भी प्रदान की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला विक्टोरिया क्लब पौड़ी व सिटी ब्वॉयज पौड़ी के बीच खेला गया। विक्टोरिया क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 183 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिटी ब्वॉयज पौड़ी की टीम 140 रन पर सिमट गई। विक्टोरिया टीम के खिलाड़ी अशोकी ने 72 रन की पारी खेली, उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया। प्रतियोगिता में रौनक व अमित निर्णायक रहे। समिति के सचिव प्रशांत रावत ने आयोजन में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष कुलदीप गुर्साइं, सह-सचिव प्रभात रावत, विनोद रावत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments