Saturday, November 16, 2024
HomeInternationalलेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण धमाका, 78 की मौत, देखें दिल...

लेबनान की राजधानी बेरूत में भीषण धमाका, 78 की मौत, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

बेरूत : लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को एक बड़ा विस्फोट हुआ जिसमें बंदरगाह का एक बड़ा हिस्सा और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसमें कम से कम 78 व्यक्तियों की मौत हो गई और 3700 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कई घंटे बाद भी एंबुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं। लेबनान के राष्ट्रपति ने बेरूत में दो हफ्ते के लिए एमरजेंसी लागू कर दिया है। साथ ही राष्ट्रपति ने कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई है।

वहीं सेना के हेलीकॉप्टर पोर्ट पर लगी आग को बुझाने में मदद कर रहे हैं। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है। इस विस्फोट से आग लग गई, कारें पलट गईं और खिड़कियों और दरवाजें के शीशे टूट गए। लेबनान के सामान्य सुरक्षा के प्रमुख अब्बास इब्राहिम ने कहा कि हो सकता है कि धमाका अत्यधिक विस्फोटक सामग्री से हुआ हो,जिसे कुछ समय पहले एक जहाज से जब्त किया गया था और बंदरगाह पर रखा गया था। स्थानीय टेलीविजन चैनल एलबीसी ने कहा कि यह सामग्री सोडियम नाइट्रेट थी।भारत ने इस घटना पर दुख जताया है। भारत के राजदूत संजीव अरोड़ा ने कहा है कि बेरूत में विनाशकारी विस्फोट की घटना से परेशान हूं। लेबनान एक सुंदर और मैत्रीपूर्ण देश है। जो हमें काफी प्रिय है। दुआ करता हूं कि जल्द से जल्द इस संकट से बाहर आए। पहले से ही कई चुनौतियों का सामना कर रहे इस देश के लिए यह बेहद दुखद है। आपके लिए मर्माहत हूं। लेबनान सुरक्षित रहें और वापसी करें।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments