Friday, April 19, 2024
HomeNationalलॉकडाउन में हुई थी शादी तो दहेज न ले आने पर करते...

लॉकडाउन में हुई थी शादी तो दहेज न ले आने पर करते थे परेशान फिर बहू ने लगा ली फांसी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर के जूनापारा चौकी इलाके में लॉकडाउन में शादी होने के बाद दहेज नहीं लाने पर ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान नव-विवाहिता ने फांसी लगा ली। पुलिस ने आरोपित पति और सास के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। जूनापारा चौकी प्रभारी एसाई प्रताप सिंह भरत के मुताबिक कबीरधाम जिले के ग्राम कांपाडह की रहने वाली बबली की शादी रामपुर गांव के रहने वाले रमेश त्रिपाठी से इसी साल 19 मई को हुई थी।

शादी के बाद से बबली को पति रमेश और सास रानी बाई दहेज नहीं लाने पर उसे प्रताड़ित करते थे। इस बात की जानकारी बबली फोन करके अपने परिजनों को देती थी। शनिवार की सुबह रमेश सामान खरीदने जूनापारा चला गया। करीब 8 बजे बबली ने पिता अशोक को फोन करके ससुराल से मायके ले जाने की बात कही। नहीं ले जाने पर उसने दोबोरा उसे नहीं देख पाने की बात कही। पिता ने उसे रविवार को आकर ले जाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद बबली अपने कमरे में गई और फांसी लगा ली।

करीब साढ़े 8 बजे रमेश घर पर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा बंद था। इसके बाद उसने आवाज लगाकर दरवाजा खोलने को कहा। जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उसने दरवाजा तोड़ दिया। फिर अंदर देखा तो बबली की लाश फंदे पर लटक रही थी। फंदा काटकर रमेश अपने मित्र के साथ बाइक से बबली को लोरमी स्थित निदी अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस से बबली के पिता अशोक पांडेय और मां शकुंतला बाई ने रमेश और रानी बाई की प्रताड़ना से तंग आकर बबली के खुदकुशी करने का आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की।source: oneindia.com

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments