Thursday, November 21, 2024
HomeStatesUttar Pradeshहाथरस में भीषण हादसा: हाथरस में भोले बाबा की सत्संग के...

हाथरस में भीषण हादसा: हाथरस में भोले बाबा की सत्संग के दौरान भगदड़ में 100 से ज्यादा की मौत

हाथरस. हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में करीब 100 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक भक्त घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर है. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं. घटना सिकंदराराऊ थाने के फुलवरिया की है.

इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. ​लखनऊ से यूपी सरकार के दो मंत्री लक्ष्मी नारायण और मंत्री संदीप सिंह हाथरस मौके पर जा रहे हैं. ​यूपी के मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार हाथरस रवाना हो गए हैं.

सुरक्षा के नहीं थे पुख्ता इंतजाम
हादसे में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे. क्षमता से ज्यादा भक्त एकत्र हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सत्संग खत्म होने के बाद बाहर निकलने की जल्दबाजी में भगदड़ मच गई. देखते ही देखते हालात बिगड़ गए और लोग एक दूसरे के नीचे दब गए. भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई.
काफी देर तक घटनास्थल पर कोई राहत बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ था. मृतकों के परिजनों ने कहा, ‘पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते ये भयावह हादसा हुआ है. रात से जाम लगा हुआ था. जैसे ही जाम पुलिस ने खुलवाया, भगदड़ मच गई.’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments