Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttarakhandआशाओं ने किया यू-विन एप का विरोध, राजकीय महिला अस्पताल में की...

आशाओं ने किया यू-विन एप का विरोध, राजकीय महिला अस्पताल में की नारेबाजी व प्रदर्शन

हल्द्वानी, आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रविवार को आशाओं ने यू-विन एप का विरोध किया। उन्होंने विभाग पर एएनएमओ का काम उनपर थोपने का भी आरोप लगाया। राजकीय महिला अस्पताल में नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए आशा वर्कर्स ने कहा कि विभाग यू-विन एप चलाने को उनपर दबाव बना रहा है, उन्हें धमकी भी दी जा रही है।

यूनियन की अध्यक्ष रिंकी जोशी ने कहा कि आशाओं की नियुक्ति सिर्फ मातृ मृत्यु व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए की गई थी, लेकिन आज उनके ऊपर कई जिम्मेदारियां थोप दी गई हैं। कहा कि यू-विन एप पूरी तरह अंग्रेजी में है। कई आशाएं आठ पास हैं, जिससे उन्हें एप चलाने में दिक्कत आ रही है।
उन्होंने सरकार व विभाग से यू-विन एप की जिम्मेदारी एएनएमओ को सौंपने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में प्रीति रावत, सरोज रावत, भगवती बिष्ट, माधवी पांडे, रीना बाला, आरती, चंपा मंडोला, जीवंती, फरीन, सायमा सिद्दीकी, बीना उपाध्याय, मंजू पांडे समेत कई आशाएं मौजूद रहीं।

 

मजदूरी के पैसे मांगने मिस्त्री पर किया हमला, आरोपी ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

यूएस नगर (रुद्रपुर), जगतपुरा स्थित ट्रांजिट कैंप के एक व्यक्ति ने ठेकेदार पर भाई के साथ मारपीट करने और मजदूरी का पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ट्रांजिट कैंप जगतपुरा निवासी सुब्रत साना पुत्र अमूल्य साना ने बताया कि उसका भाई देवरत मिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार को उसका भाई मुखर्जी नगर जगतपुरा निवासी ठेकेदार भगवान के पास अपनी मजदूरी का पैसा लेने गया था।

इस दौरान ठेकेदार ने उससे गाली गलौज करते हुए रुपये देने से इंकार कर दिया। विरोध करने पर ठेकेदार भगवान ने अपनी पत्नी और पड़ोसी पप्पू के साथ मिलकर उसके भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसके भाई का सिर फट गया। भाई के शोर मचाने पर आसपास के लोग बीच बचाव के लिए पहुंचे और किसी तरह उसके भाई की जान बचाई। इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसके सिर पर 10 टांके लगाये हैं। साथ ही सिर पर गंभीर चोट होने के कारण उसे उल्टियां भी आ रही है। सुब्रत की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

टेंपो वाहनों चालकों ने किया कोतवाली का घेराव, पुलिस की इस कार्रवाई का किया विरोध

रामनगर, कोतवाली पुलिस की हठधर्मिता के चलते टेंपो वाहन चालक आक्रोशित है, पुलिस ने रानीखेत रोड पर नियम विरुद्ध तरीके से चल रहे टेंपो वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 10 से अधिक टेंपो वाहन कोतवाली लाकर खड़े कर दिए पुलिस की इस कार्रवाई से भड़के दर्जनों टेंपो चालकों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी की अगुवाई में कोतवाली पहुंचकर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का घेराव कर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया।
पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि रानीखेत रोड जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि इस मार्ग की यातायात व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए है। लेकिन गरीबों का उत्पीड़न नहीं करना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण करने वाले सभी लोगों के खिलाफ एक जैसी कार्रवाई करें कार्रवाई में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए तो वहीं उन्होंने कहा कि व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर सोमवार को सभी टेंपो चालको एक बैठक बुलाई गई है जिसमें इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि जो आज टेंपो वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है उन्होंने कहा कि यह सभी वाहन चालक रानीखेत रोड पर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे फिलहाल जांच की जा रही है लेकिन उन्होंने कहा कि रानीखेत रोड पर अव्यवस्था किसी भी कीमत पर सहन नहीं की जाएगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी , सभासद तनुज दुर्गापाल, टेम्पू यूनियन अध्यक्ष यूसुफ कुरैसी , छात्र नेता ललित कडाकोटी , प्रशांत मनराल , हर्षवर्धन पांडेय , इमरान खान , महावीर रावत मौजूद रहे।

 

रूके पड़े नेशनल हाईवे से अतिक्रमण हटाने की तैयारी, प्रशासन की सख्ती से मची खलबली

उत्तरकाशी, नगर पालिका चिन्यालीसौड़ में रुके पड़े नेशनल हाईवे निर्माण कार्य को गति देने के लिए प्रशासन सख्ती में आ गया । तहसील, नगर पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीन दिन पहले पालिका क्षेत्र में सोमवार तक अपना अतिक्रमण हटाने की सार्वजनिक सूचना लाउडस्पीकर से दी गई थी। इस कार्रवाई के बाद लोगों में खलबली मच गई। रविवार को कई अतिक्रमणकारियों ने अपने कब्जे खुद हटाने शुरू कर दिए हैं। एसडीएम मीनाक्षी पटवाल ने भी लोगों से अपील की है कि वे चिह्नित अतिक्रमण स्वयं ही हटा लें अन्यथा प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई करेगा।

रविवार को एडीएम अपनी पूरी टीम के साथ चिन्यालीसौड़ पहुंचे जहां उन्होंने तहसीलदार, नगर पालिका व पुलिस के साथ बैठकर सोमवार से अतिक्रमण हटाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। इधर नगरपालिका क्षेत्र में व्यापारियों ने स्वयं ही पूर्व में चिन्हित स्थानों ने स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। अतिक्रमण हटाने के चलते कुछ व्यापारियों ने अपना व्यापार बंद करने की बात कही तो कुछ ने व्यापार के लिए स्थान परिवर्तन करने का मन बना लिया है।तहसीलदार रमेश चौहान ने बताया कि अब जिला प्रशासन इस कार्य को तेजी से पूरा कराने का निर्णय ले चुका है।

 

पिथौरागढ में खुलेगी सामुदायिक लाइब्रेरी, मुनस्यारी तथा धारचूला के विद्यार्थियों के लिए नया अवसर

जिपंस मर्तोलिया ने सुनी ‘बच्चों के मन की बात’, कार्यशाला में हुआ विमर्श

पिथौरागढ़, सीमांत मुनस्यारी तथा धारचूला के विद्यार्थियों की मन की बात सुनने के लिए जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों की मन की बात सुनने के बाद तय किया गया है कि पिथौरागढ़ नगर में दोनों विकास खंडों के विद्यार्थियों के लिए एक सामुदायिक पुस्तकालय खोला जाएगा। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए नियमित रूप से कैरियर काउंसिलिंग तथा मॉक टेस्ट के लिए वार्षिक प्लान बनाया जाएगा, इसके लिए विद्यार्थियों से आज सुझाव भी लिया गया।
जिला पंचायत के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला में चीन तथा नेपाल सीमा से लगे मुनस्यारी तथा धारचूला विकासखंड के प्रतियोगिता परीक्षा एवं हायर एजुकेशन के लिए जिला मुख्यालय में रह रहे विद्यार्थियों के मन की बात बोलते हुए पुस्तकालय तथा उससे जुड़ी हुए वार्षिक गतिविधियों का संचालन किया जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
विद्यार्थियों के मन की बात सुनने के लिए आयोजित कार्यशाला में जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से अपना करियर बनाने के लिए यहां आए विद्यार्थियों को अपना सपना साकार करने के लिए हर संभव मदद दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि मुनस्यारी तथा धारचूला विकासखंड के विभिन्न स्थानों में समुदाय आधारित पुस्तकालय खुलने का कार्य अंतिम चरण में है।
इन दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थी पिथौरागढ़ में हायर एजुकेशन के लिए आते है और प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों में भी लगे हुए है।
उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों के सहयोग के लिए शैक्षिक एवं प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां यहां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा के अलावा आजीविका के क्षेत्र में होने वाले स्वरोजगार से भी विद्यार्थियों को रूबरू कराया जाएगा। ताकि सरकारी नौकरी के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी नए युग के विद्यार्थी अपना कैरियर चुन सके।
कार्यशाला में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव को सुनाते हुए पुस्तकालय के साथ-साथ अन्य आवश्यक गतिविधियों पर भी बात रखी ।
उन्होंने कहा कि यहां एक डिजिटल लाइब्रेरी की आवश्यकता महसूस की जा रही है। विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए इस लाइब्रेरी की आवश्यकता है।
विद्यार्थियों ने अपनी सुझाव में कहा कि उनकी लगातार कैरियर काउंसलिंग होनी चाहिए ओर अपने क्षेत्रों में सफल प्रतिभाओं के द्वारा मार्गदर्शन की जाने की भी आवश्यकता रहती है।
उससे विद्यार्थियों को तैयारी करने में बल मिलता है।
इस अवसर पर पत्रकार प्रमोद कुमार द्विवेदी तथा राजस्व निरीक्षक उमेश सिंह रिंगवाल द्वारा बताया गया कि कड़ी मेहनत एवं अनुशासन हमें जीवन में सफल बना सकता है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में मार्गदर्शन तथा सहयोग मील का पत्थर साबित होता है। इसलिए इस परिपाटी को मजबूती देते हुए और आगे बढ़ाया जाना चाहिए। इस कार्यशाला में मुनस्यारी तथा धारचूला क्षेत्र के दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments