देहरादून, आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद पूर्व आईएएस सुवर्धन शाह राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी में शामिल हो गए। सुवर्धन शाह को पार्टी ने उत्तराखंड् का कन्वीनर बनाया है। शाह ही उत्त्तराखण्ड में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कार्य करेंगे। स्वच्छ छवि के वरिष्ठ नौकरशाह सुवर्धन शाह के इस्तीफे से आप पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। शाह देहरादून की राजपुर सीट से मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। इधर, आप नेताओं की कार्यप्रणाली से नाराज चल रहे आईजी अनंत राम व राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान भी देर सबेर आप पार्टी को छोड़ सकते हैं।
गौरतलब है कि शाह ने 30 दिसंबर को आप की सदस्यता से इस्तीफा देकर झटका दिया था। अरविंद केजरीवाल को सम्बोधित इस्तीफे में सुवर्धन शाह ने साफ लिखा है-” उत्त्तराखण्ड में पार्टी को संचालित किए जाने के तौर तरीकों से क्षुब्ध होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ।”
पूर्व आईएएस सुवर्धन शाह ने इस्तीफे के कारणों को गिनाते हुए आप पार्टी पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सभी कुछ दिल्ली से संचालित किया जा रहा। उन्होंने कई बार उत्त्तराखण्ड से जुड़े मुद्दों पर पार्टी का ध्यान खींचा। लेकिन दिल्ली की नीतियों पर चल रहे नेताओं ने कोई सार्थक पहल नहीं की।
उन्होंने कहा कि आप पार्टी में भी भाजपा व कांग्रेस की बुराई अंदर तक घुसी हुई है। इनके नेता पैसे वालों को तरजीह देकर निष्ठावान पार्टी लोगों को दरकिनार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पूर्व आईएएस सुवर्धन शाह और आई जी अनंत राम एक साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। अनंत चौहान को विकासनगर से टिकट देने की बात हुई थी। लेकिन इस बीच, विकासनगर इलाके के एक व्यापारी ने आप पार्टी में पैठ बना ली। इसके बाद आप नेताओं ने अनंत राम को गढ़वाल का अध्यक्ष बना कर उक्त व्यापारी के टिकट का रास्ता साफ कर दिया।
इसके अलावा भाजपा छोड़ आप पार्टी में शामिल हुए आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान का भी पार्टी कोई उपयोग नहीं कर पायी। जुगरान की छवि एक जुझारू नेता की रही है। जुगरान भी लंबे समय से पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं दिख रहे हैं। जबकि आप नेता राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान का समूचे प्रदेश में बेहतर उपयोग कर सकते थे। मुखर वक्ता व जन मुद्दों पर सड़क से अदालत तक संघर्ष करने वाले जुगरान ने स्वंय को किनारे कर लिया है। वे कभी भी आप पार्टी छोड़ सकते हैं।
बहरहाल, आप छोड़ राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी में शामिल हुए पूर्व आईएएस सुवर्धन शाह ने बताया कि मार्च 2021 में राष्ट्रीय लोक नीति का गठन हुआ और
लेफ्टिनेंट जनरल एम एम लखेड़ा पार्टी के मुख्य सलाहकार हैं।
Recent Comments