Friday, December 27, 2024
HomeTrending Nowसामाजिक गतिविधियों मे सक्रिय भूमिका एवं सम्मान स्वरूप प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह...

सामाजिक गतिविधियों मे सक्रिय भूमिका एवं सम्मान स्वरूप प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित

हरिद्वार-(कुलभूषण) गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग मे एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, नई दिल्ली मे आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर सम्मानित किया गया है। डॉ0 शिवकुमार चौहान को सामाजिक गतिविधियों मे सक्रिय भूमिका एवं जागरूकता कार्यक्रमों के अलावा शिक्षा के क्षेत्र मे किये जा रहे अनुकरणीय कार्यो के संदर्भ मे महाराणा प्रताप शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान बिहार के पूर्व सांसद आनन्द मोहन, राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर, सुप्रीप कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता डॉ0 ए0पी0 सिंह द्वारा डॉ0 शिवकुमार चौहान को प्रदान किया गया है। सम्मान प्राप्त करने पर डॉ0 चौहान ने बताया कि महाराणा प्रताप गौरव सम्मान शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार से जुडी हस्तियों को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। जिसके लिए शिक्षाविद्वों की ज्यूरी द्वारा नामों का चयन किया जाता है। वर्ष 2024 के लिए इस पुरस्कार के लिए डॉ0 शिवकुमार का चयन किया गया है। कार्यक्रम मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महामंत्री अनिल चंदेल, ठाकुर डिम्पल राणा, सुप्रीम कोर्ट मे कृष्ण जन्मभूमि प्रकरण की अधिवक्ता रीना एन0सिंह, दिल्ली पुलिस आयुक्त ए0के0 सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डॉ0 शिवकुमार चौहान को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments