Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandहर समय हर संभव कार्य जोखिम लेकर भी करने को तैयार रहते...

हर समय हर संभव कार्य जोखिम लेकर भी करने को तैयार रहते हैं होमगार्ड : अभिनव कुमार

‘पर्वतारोहण संस्थान ‘आरोहण’ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 30 होमगार्ड स्वयंसेवकों को मिले प्रमाण पत्र’

देहरादून, वर्तमान समय में होमगार्ड स्वयंसेवक पुलिस एवं प्रशासन के अभिन्न अंग है जो हर समय हर संभव कार्य जोखिम लेकर भी करने को तैयार रहते हैं, उक्त विचार उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने
होमगार्ड के पर्वतारोहण संस्थान ‘आरोहण’ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 30 होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरण के समय व्यक्त किये, उन्हें चार धाम यात्रा में बुजुर्ग असहाय एवं दिव्यांग जनों की सहायता के लिए खोली गई होम गार्ड्स हेल्प डेस्क को स्मरणीय बनाए जाने के उद्देश्य से कॉफी टेबल बुक का अनावरण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
इससे पूर्व होमगार्ड की सुसज्जित जवानों द्वारा मुख्य अतिथि को गार्डन ऑफ़ ऑनर दिया गया, जिसकी मुख्य अतिथि अभिनव कुमार द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
मुख्य अतिथि अभिनव कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि केवल खुराना कमांडेंट जनरल होम गार्ड्स द्वारा अपने सूक्ष्म कार्यकाल में होमगार्ड विभाग को को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य किया । उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवान पुलिस बल एवं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं, उनके कल्याण के लिए हमें मिलकर कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में पर्वतरोहण का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दो होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा अपने अनुभवों के अंतर्गत बताया कि प्रशिक्षण द्वारा पर्वतारोहण के संबंध में हमें विभिन्न जानकारी विभिन्न उपकरणों एवं समस्त तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई।
कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने अपने अभिभाषण में बताया कि जनपद उत्तरकाशी में पूर्व से ही विभाग के पास 1.8 हेक्टेयर भूमि आवंटित थी, जिसमें होमगार्ड विभाग की पर्वतरण संस्थान आरोहण खोलने के विचार पर कार्य योजना बनाई गई इसमें सबसे महत्वपूर्ण प्रशिक्षकों का चुनाव एवं उनसे प्रशिक्षण के संबंध में व्यावहारिक जानकारी जैसे उपकरण, ट्रेनिंग एरिया रॉक,तथा उसे पर आने वाला व्ययभार आदि प्राप्त करने के साथ-साथ ही नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की विभागीय अधिकारियों से महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्र की गई थी,
संस्थान में दिनांक 12 फरवरी 2024 से पर्वतारोहण का 13 दिवसीय प्रथम बैच प्रारंभ किया गया। पर्वतारोहण के पाठ्यक्रम में क्लाइंबिंग, रैपलिंग, झुमारिंग रेस्क्यू तकनीक, रिवर क्रॉसिंग फर्स्ट एड आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
राज्य के चारों धामों एवं हरिद्वार की हर की पैड़ी सहित अन्य जनपदों में पर्यटक स्थलों में आए वृद्ध असहाय एवं दिव्यांग जनों की सहायता के लिए राज्य में पहली बार 24 घंटे कार्य करने के उद्देश्य से होमगार्ड हेल्प डेस्क की स्थापना महा मई 2023 में की गई थी। हेल्प डेस्क के कार्यों को स्मरणीय बनाने के उद्देश्य से चार धाम हेल्प डेस्क कॉफी टेबल बुक का अनावरण पुलिस महानिदेशक के द्वारा किया गया। कॉफी टेबल बुक में चार धाम हेल्प डेस्क के उद्देश्य, स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों तथा श्रद्धालुओं की फीडबैक को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
केवल खुराना द्वारा अपने संबोधन में अवगत कराया कि द्रुत मोबाइल एप्लीकेशन को आपदा से ग्रसित आम जनमानस को द्रुत गति की सहायता करने के लिए बनाया हैं। अपने संबोधन में श्री खुराना द्वारा विभागीय उपलब्धियां के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया।
कार्यक्रम के अगले हिस्से में प्रशिक्षित होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा पर्वतारोहण के संबंध में सजीव प्रदर्शन किया गया जिसमें, रैपलिंग,रिवर क्रॉसिंग, जुमारिंग आदि के संबंध में विभिन्न स्वयंसेवकों द्वारा प्रदर्शन किया गया। महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में पर्वतारोहण के संबंध में चार धाम हेल्प डेस्क के द्वारा किए गए 4 मिनट की वीडियो मुख्य अतिथि के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के अगले हिस्से में मुख्य अतिथि द्वारा पर्वतारोहण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, एवं केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानों में 13 दिवसीय एसएलआर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे होमगार्ड स्वयंसेवकों को भी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया गया। उत्तराखंड होमगार्ड विभाग के समस्त जिला कमांडेंट मण्डलीय कमांडेंट आदि उपस्थित रहे ।

 

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी ने किया सीएम धामी का धन्यवादMay be an image of 5 people

देहरादून (सेवासिंह मठारू), गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (रजि) आढ़त बाजार में आज प्रबंधक समिति के द्वारा सीएम पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद व आभार प्रकट किया, मुख्यमंत्री द्वारा गुरुद्वारा सिंह सभा में निरंतर चल रही सेवाओं की सराहना की गई साथ ही यात्रियों और श्रद्धालुओं के ठहरने की सेवा हेतू 25 लाख व गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा शिक्षा की रोशनी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चल रहे स्कूल दशमेश अकादमी हेतु 25 लाख की घोषित राशि को जारी करने का आदेश जारी किया गया
इस मौके पर सरदार गुलज़ार सिंह जी द्वारा मुख्यमंत्री जी को 10 मार्च 2024 को मनाये जा रहे शुकराना कार्यक्रम में हाजिरी भरकर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया वह सरदार गुरबख्श सिंह राजन जी द्वारा उनके गुरुद्वारे के प्रति सहयोग व समर्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार गुरबख्श सिंह राजन महासचिव सरदार गुलजार सिंह व सरदार दविंदर सिंह लीगल एडवाइजर के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जो का पुष्पगुच्छ और शाल भेंट कर आभार व्यक्त किया।।

 

जहां विज्ञान रुक जाता है वहां वेद और दैवीय शक्तियां हमेशा सहायक सिद्ध हुई है : राणाMay be an image of 7 people, dais and text

देहरादून, साहित्य संस्कृति और कला परिषद उत्तराखंड के सौजन्य से प्रेस क्लब देहरादून में “सिलक्यारा विषम समस्या से समाधान“ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गय। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि यद्यपि राज्य सरकार केंद्र सरकार एवं वैज्ञानिकों के सामूहिक प्रयास से इस आपदा से बचने में कामयाब रहे तथापि उत्तराखंड देवभूमि की दैवीय शक्तियों का भी प्रभाव कम नहीं है ।

वेद और दैवीय शक्तियां हमेशा सहायक सिद्ध हुई :

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए रियर एडमिरल ओमप्रकाश सिंह राणा ने कहा कि तकनीकी सहयोग उत्तराखंड सरकार के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रयासों से इस भारी घटना से बच सके। उन्होंने कहा कि यह भी नकारा नहीं जा सकता कि कहीं न कहीं भारी चूक के कारण यह सब हुआ। देव भूमि उत्तराखंड की दैवीय शक्तियों को मानते हुए राणा ने कहा कि जहां विज्ञान रुक जाता है वहां वेद और दैवीय शक्तियां हमेशा सहायक सिद्ध हुई है । गोष्ठी में डीआरडीओ के वैज्ञानिक ए सी जैन, दून यूनिवर्सिटी की प्रवक्ता प्राची पाठक, मनोवैज्ञानिक बीना कृष्णन ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम साहित्य संस्कृति तथा कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने अपने सार गर्भित शब्दों में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। गोष्ठी का संचालन साधना शर्मा ने किया ।

इस अवसर पर प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी शिक्षक प्रकोष्ठ के सह संयोजक त्रिलोचन प्रसाद सेमवाल, प्रजापति नौटियाल, संस्कृति प्रकोष्ठ के अंकित रौथाण एवं बलराज नेगी, प्रवीन कुमार सहित साहित्य संस्कृति एवं कला से जुड़े हुए सदस्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments