देहरादून, वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में 8 व 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन और इस अवसर पर महानुभावों के आवागमन एवं उनके सुरक्षा मानकों को लेकर यातायात रूट परिवर्तन के फलस्वरूप संबंधित मार्गों से प्रभावित शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों व अभिभावकों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो के मद्देनजर 8 व 9 दिसंबर को नगरनिगम देहरादून व विकासखंड सहसपुर, डोईवाला एवं विकासनगर क्षेत्रांतर्गत सभी शासकीय, अशासकीय, निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी सोनिका द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
इन्वेस्टर समिट के चलते सचिवालय में 8 दिसंबर को एक दिवसीय अवकाश
देहरादून, शुक्रवार से देहरादून में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर समिट के चलते 8 दिसंबर को सचिवालय में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। शासन ने इसके आदेश जारी किए हैं। शासन द्वारा जारी आदेश में कहां गया है कि-
दिनांक 08-09 दिसम्बर, 2023 को देहरादून में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत तथा उत्तराखण्ड सचिवालय संघ द्वारा की गयी विशेष मांग को ध्यान में रखते हुए सम्यक् विचारोपरान्त शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 08 दिसम्बर, 2023 को उत्तराखण्ड सचिवालय में अवकाश रहेगा।
इस अवकाश के स्थान पर दिनांक 16 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) को उत्तराखण्ड सचिवालय खुला रखा जाएगा तथा सामान्य कार्य दिवस की भांति समस्त राजकीय कार्य किये जायेगें।
Recent Comments