देहरादून, उत्तराखण्ड़ राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहीद स्मारक में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मातृशक्ति द्वारा शहीदों को रंग पुष्प के साथ पकवान का भोग लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ हुआ | इस मौके पर राज्य की उन्नति के साथ सभी के कल्याण की प्रार्थना की गयी, होली के इस पावन पर्व गीत संगीत के उल्लास के एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी गयी, वहीं कविताओं के साथ हास परिहास का रंग व फूलों की होली भी खेली गई।
गीत संगीत के बीच जनकवि अतुल शर्मा द्वारा सास बहू में छिड़ गई लड़ते बीती रात खटोला यहीं बिछेगा खटोला यहीं बिछेगा, से लोगों को गुदगुदाया, सरिता जुयाल द्वारा मेरी बीवी काली हैं तो क्या हुआ लैला भी तो काली थी …आदि कवितायें सुनाकर माहौल को रंगमयी बना दिया |
होली मिलन समारोह में अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, पूर्व बार के अध्यक्ष अनिल शर्मा, एथलीट संघ के अध्यक्ष ललित जोशी, पूर्व पार्षद महेन्द्र रावत, पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल पुष्पलता सिलमाणा , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , भुवनेश्वरी नेगी , उर्मिला शर्मा , सत्या पोखरियाल, सरिता जुयाल , प्रदीप कुकरेती, अधिवक्ता शिवा वर्मा, सतेन्द्र भण्डारी , राम लाल खंडूरी, पुष्पलता शर्मा, सुलोचना मेंदोला , अभिनव थापर, रेखा शर्मा, रंजना शर्मा, चंद्र किरण राणा, मोहन खत्री, सुलोचना पयाल, महेंद्र रावत पार्षद, सुदेश मंत्री, मनोज नौटियाल, आमोद पैन्युली , प्रेम नेगी, राधा तिवारी, सत्या पोखरियाल, तारा जोशी, ध्यान सिंह बिष्ट , अरुणा थपलियाल, संगीता रावत, ललित जोशी, हरी मेहर, पुष्पा रावत, सुनील जुयाल, राकेश नौटियाल, ध्यानपाल सिँह बिष्ट, सुरेश नेगी, बीरेंद्र रावत, सुमित थापा, भुवनेशवरी नेगी, अधिवक्ता अनिल शर्मा, शिवा वर्मा, हरी सिंह मेहर , सत्येंद्र नोगाई, गौरव खंडूरी, प्रवीण गुसांईं, बी डी बौंठियाल, यशोदा रावत, द्रोपदी रावत, मीना जोशी , अंजी राणा, सुलोचना नैनवाल, सुबोधनी भट्ट, सुनीता ढौंडियाल , तारा कपटीयाल , पुरषोत्तम सेमवाल. नवीन थापा, सुरेश कुमार, वीरेंद्र रावत , प्रभात डण्डरियाल , बलबीर नेगी , मुकेश कुमार , हेमन्त भाई आदि उपस्थित रहे |
Recent Comments