Monday, February 24, 2025
HomeStatesUttarakhandसेंचुरी मिल के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे श्रमिक को प्रशासन ने...

सेंचुरी मिल के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे श्रमिक को प्रशासन ने जबरन उठाया

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के खिलाफ चल रहा धरना प्रदर्शन आज 64 दिनों में भी जारी रहा, जहां तीन दिनों से आमरण अनशन (भूख हड़ताल) पर बैठे श्रमिक राजीव दुम्का के स्वास्थ्य में हो रही गिरावट को देखते हुए धरना स्थल पर प्रशासन की टीम ने पहुँचकर भूख हड़ताल में बैठे आंदोलनकारी राजीव दुम्का को जबरन उठा लिया, इस दौरान अनशनकारियों की तहसीलदार सचिन कुमार और कोतवाल डी आर वर्मा के साथ काफी देर तक झड़प होती रही, लेकिन भारी पुलिसबल के साथ पहुँची प्रशासन की टीम ने जबरन भूख हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारी राजीव दुम्का को उठा लिया | जिन्हें डॉक्टरों की देखरेख में एम्बुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया ।
वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे राजीव दुम्का को उठाये जाने के बाद आंदोलनकारी श्रमिक मुकेश कबड़वाल ने भूख हड़ताल शुरू करते हुए सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तानाशाही का आरोप लगाया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments