Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesUttar Pradeshप्रेमी की सगाई रुकवाने पहुंची प्रेमिका के साथ परिजनों ने की हैवानियत...

प्रेमी की सगाई रुकवाने पहुंची प्रेमिका के साथ परिजनों ने की हैवानियत की सारी हदें पार

मेरठ, यूपी में मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र से दरिंदगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां प्रेम में ठोकर खाई युवती प्रेमी की सगाई रुकवाने के लिए उसके घर पर धरना देकर बैठ गई। इस पर प्रेमी के परिजनों ने युवती के साथ हैवानियत की हद पार करते हुए जमकर मारपीट की। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का दावा कर रही है।

दरअसल, घटना बुधवार की बताई जा रही है। बताया जाता है कि सतवाई निवासी युवक का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मगर अब युवक प्रेमिका को छोडक़र किसी अन्य युवती से सगाई रचाने की फिराक में था। इसका पता चलने पर बुधवार को युवक की प्रेमिका उसके घर आ धमकी और धरना देकर बैठ गई।

इसके बाद युवक और उसके परिजन युवती पर टूट पड़े और लात-घूंसो से उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान युवती के मां और भाई भी उसे बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इसी के साथ सभी को धकिया कर घर से बाहर कर दिया गया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के कान खड़े हो गए। एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दावा किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments