Wednesday, March 5, 2025
HomeTrending Nowपांच शादियों का रचा इतिहास

पांच शादियों का रचा इतिहास

देहरादून, उत्तराखंड़ को प्रकृति ने खूबसूरती के कई अदभुत खजाने दिये हैं, यहां की पर्वतीय अंचल की प्राकृतिक छटायें और रीति रिवाज जहां सार्थकता से परिलक्षित हैं, इसी कड़ी में राज्य का जौनसार बाबर क्षेत्र भी अपने खूबसूरती, रीति रिवाज एवं संयुक्त परिवार के लिए बहुत प्रसिद्ध है, जो भी एक बार इस क्षेत्र का भ्रमण करने आता हैं वह यहां की सुंदरता रीति रिवाज के कायल हो जाते हैं l
आजादी के समय ग्राम पंजिया के एक वीर योद्धा ( स्वतंत्रता सेनानी पुनकु जी) ने अपना सब कुछ न्योछावरकर आजादी की जंग में कूद पड़े थे, उन्होंने उसे समय एक मिसाल कायम की थी, आज 2 मार्च 2025 को इस परिवार के परपोतों द्वारा भी एक मिसाल कायम कर दी l वह है एक ही परिवार के पांच पुत्रों की शादी एक साथ, एक स्थान पर l

शिवरात्रि पर्व दिनांक 26 फरवरी 2025 से 2 मार्च की शाम तक रिश्तेदारों आने का सिलसिला जारी रहाl इस शादी समारोह में दाई-भाई लोग पुश्तेनी ग्राम कांति-मशवा, टीटीयाना, हिमाचल प्रदेश, जौनसार-बावर से आये तथा मेहमान व रिश्तेदार कानपुर, देहरादून, दुबई आदि स्थानों से शादी की शोभा बढ़ाने के लिए पहुंचे तथा इस अनूठी शादी के प्रत्यक्षदर्शी बने l

दिनांक 2 मार्च 2025 को एक अनूठी शादी का आयोजन शर्मा वेडिंग पॉइंट जीवनगढ़, जनपद देहरादून में किया गया जिसमें एक ही परिवार के पांच लड़कों की शादी एक ही दिन हुईl
इस संदर्भ में श्री बलराम सिंह चौहान ने अवगत कराया कि आज आज ही के दिन 2 मार्च सन 2000 में मेरी भी शादी इसी दिन हुई थी, आज हमारी शादी को 25 वर्ष पूरे हुए हैं अर्थात आज “सिल्वर जुबली” है l

आज हमें बहुत खुशी है कि एक ही परिवार में हुई पांच शादियों ने पूरे जौनसार बाबर में एक इतिहास रच दिया है, अभी तक जौनसार बाबर में एक परिवार में केवल तीन शादियों का ही रिकॉर्ड बना हुआ था l एक परिवार में अभी तक पांच शादियां कभी नहीं हुई है, शायद ही कोई इस प्रकार की शादी करने का रिकॉर्ड तोड़ पाए l

यह कार्य सब परिवार के सहयोग से ही हो पाया हैl सबका बहुत-बहुत धन्यवाद

May be an image of 10 people, lighting and wedding

May be an image of 9 people and wedding

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments