Thursday, April 17, 2025
HomeTrending Nowझंडा जी के आरोहण के साथ एतिहासिक झंडा मेला शुरू

झंडा जी के आरोहण के साथ एतिहासिक झंडा मेला शुरू

देहरादून। दून की शान और पहचान कहे जाने वाले झंडा मेले का आरोहण होने के साथ मेले का आगाज हो गया है। ऐतिहासिक झंडा मेला को लेकर श्री गुरु राम राय महाराज के अनुयायियों में बहुत ही उत्साह है। कोविड-19 के कारण दो साल मेला प्रभावित रहा और सिर्फ परंपराएं निभाई गईं। इस बार मेला भी सजा है। मेला पूरे एक महीने तक चलेगा। इससे पहले सुबह पुराने झंडा जी को पूरे रीति रिवाज और सम्मान के साथ उतारा गया। उस पर चढ़े सादे और दर्शनी गिलाफ को उतारा गया। नए झंडा जी को पंचगव्य से स्नान कराया गया और उन पर नए सिले हुए गिलाफ और दर्शनी गिलाफ चढ़ाए गए। पंजाब हरियाणा यूपी और अन्य राज्यों से आई हुई संगत ने नए झंडा जी का आरोहण किया। श्री दरबार साहिब में श्री महंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में झंडारोहण के साथ ही झंडा मेला विधिवत प्रारंभ किया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments