Saturday, January 25, 2025
HomeStatesUttarakhandकुछ यूं मनाया हजारों लोगों ने नव वर्ष, मंदिर में मत्था टेक...

कुछ यूं मनाया हजारों लोगों ने नव वर्ष, मंदिर में मत्था टेक कर मांगी मन्नत

(डी. पी. उनियाल)

टिहरी, जनपद के चंद्रबदनी मंदिर में पूजा अर्चना और मत्था टेक कर लिया हजारों लोगों ने मां का आशीर्वाद। नव वर्ष में सुख-शांति और समृद्धि की मंगल कामना के लिए हजारों श्रद्धालु चंद्रबदनी मंदिर में पहुंचे, चंद्रबदनी मंदिर के पुजारी शिव प्रसाद भट्ट व सीता राम भट्ट ने बताया कि कल रात से ही भक्तों का यहां पहुंचने का तांता लगा हुआ है, आस्था और श्रद्धा के साथ हजारों लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना की , वहीं मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए कुलबीर सिंह सजवाण तथा उनकी पत्नी श्रीमती शकुंतला सजवाण ने भंडारे का आयोजन किया ।आपको बताते चलें कि नये साल को मनाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में जयकारा लगाया ,दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों का तांता देर शाम तक लगा रहा | इस अवसर पर गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने भी सपरिवार मंदिर पहुंच कर प्रदेश वासियों की कुशलता की कामना की, देखने को मिला कि बच्चे, बूढ़े और जवान सभी मां के दरबार में उत्साह के साथ पहुंचे, लोगों ने हुड़दंग से दूर रहकर शुभकामनाएं और बधाई शालीनता के साथ देने का प्रयास किया गया है ।
इस अवसर पर कुलबीर सिंह सजवाण (घंटाकर्ण देवता पश्वा) विजयपाल सिंह सजवाण, दिनेश प्रसाद उनियाल,मान सिंह चौहान, रत्न सिंह रावत, आनन्द सिंह खाती, रघुबीर सिंह खाती, मनजीत सिंह नेगी,ज्योति सिंह, श्रीमती शकुंतला सजवाण,हरी सिंह पंवार, कमलेश्वर रतूड़ी,विनोद विजल्वण , सहित दर्जनों लोगों ने भंडारे में सहयोग किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments