Saturday, January 11, 2025
HomeStatesDelhiहिन्दुस्तान लीडरशिप समिट : पिछले दो महीनों से जीएसटी कलेक्शन 2 लाख...

हिन्दुस्तान लीडरशिप समिट : पिछले दो महीनों से जीएसटी कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा : वित्त मंत्री सीतारमण

नई दिल्ली. देश के सामने इकोनॉमी (Economy) के मौजूदा हालात और भविष्य की उम्मीदों पर बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि दुनियाभर के वित्त मंत्री अपने देश की इकोनॉमी को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं. हम बजट के नजदीक जा रहे हैं. मैं रिकवरी को लेकर बहुत सकारात्मक हूं. दो महीने से लगातार रिकवरी हो रही है.

उद्योगपति क्षमता का विस्तार कर रहे हैं
हिन्दुस्तान लीडरशिप समिट में शुक्रवार को वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले दो महीनों से जीएसटी कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है. उद्योगपति क्षमता का विस्तार कर रहे हैं और निवेश बढ़ा रहे हैं. डिमांड में तेजी आ रही है. कीमतों में सीजनल बढ़त
वित्त मंत्री ने कहा कि मुद्रास्फीति को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं. कीमतों में सीजनल उतार-चढ़ाव हो रहा है. सरकार कीमतों में बदलाव पर नजर रख रही है और सप्लाई में बाधा को दूर करने को सतर्क है. खाद्य पदार्थों की चीजों की कीमतों में जल्द गिरावट आने की उम्मीद है.

 

संघीय ढांचे के लिए अच्छा है GST सिस्टम
सीतारमण ने कहा कि जीएसटी भारत के संघीय ढांचे के लिए सबसे अच्छी प्रणाली है. सभी को इसमें अपना विचार रखने और समाधान खोजने का मौका मिलता है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments