Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowकेंद्रीय विद्यालय बीरपुर में हिंदी पखवाड़ा धूमधाम से संपन्न

केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में हिंदी पखवाड़ा धूमधाम से संपन्न

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में हिंदी पखवाड़े का समापन समारोह तथा पुरस्कार वितरण आज धूमधाम से सम्पन्न हुआ ! 14 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित हिंदी पखवाड़े के तहत विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें हिंदी प्रश्नोंत्तरी, नारा लेखन, सुलेख, निबंध लेखन, कवि सम्मेलन और सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता प्रमुखतया रही , इन प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग !
हिंदी दिवस के समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्या बसंती खम्पा ने पुरस्कृत किया ! दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में ईशान थापा, तनुजा रावत, सार्थक थापा, मिमांशा ठाकुर, सुहानी, महक नेगी, प्रिया पांडे आदि को पुरस्कृत किया गया, कनिष्क वर्ग में सोनम, आर्य त्रिपाठी, माधव भट्ट, दिव्या आदि को पुरस्कृत किया गया , प्राथमिक विभाग के 30 बच्चों को पुरस्कार मिले !May be an image of 9 people, people standing and outdoors
विद्यालय के शिक्षक तथा कर्मचारियों ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें, वर्षा खत्री, विदुषी नैथानी, वी के सिंह अनु थपलियाल योगेश कुमार तथा हरेंद्र मल्लिक को पुरस्कृत किया गया l प्राचार्य बसंती खम्पा ने सभी बच्चों तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए हिंदी की महत्ता समझाई , इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मदन कुमार को केंद्रीय विद्यालय में 36 वर्ष सेवा देने पर सेवानिवृत्त होने पर संमानित किया गया! धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की प्रभारी सीमा श्रीवास्तव ने दिया ! हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह अवसर पर प्रमोद कुमार थपलियाल, अनुजा शर्मा, एम एस रावत, मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल विनिता कोठारी , अन्नू थपलियाल, राना कादिर , उर्मिला बामरु डी एम लखेड़ा आदि शिक्षक उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments