Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowहिमगिरी सोसायटी कर रही संस्कृति को संजोने एवं नई पीढ़ी तक पहुंचाने का...

हिमगिरी सोसायटी कर रही संस्कृति को संजोने एवं नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य : गणेश जोशी

“वाॕकाथान और ड्राइंग प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन”

“उत्तराखण्ड़ में चकबंदी, शिक्षा और निवेश पर हुई पैनल चर्चा”

देहरादून, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के अम्बेडकर स्टेडियम में ओएनजीसी एवं उत्तराखण्ड सरकार के सहयोग से हिमगिरि सोसाइटी द्वारा आयोजित ‘हिमगिरी महोत्सव-2024’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उसकी सांस्कृतिक विरासत से होती है, और हिमगिरि सोसाइटी हमारी संस्कृति को संजोने एवं नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के महोत्सव के माध्यम से हमारी पहाड़ी संस्कृति के संरक्षण तथा प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाते हैं। पहाड़ की परंपराओं एवं संस्कृति का संरक्षण करना और आने वाली पीढ़ियों को प्रदेश की संस्कृति तथा लोक कलाओं के विषय में जानकारी देते हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ निरंतर कार्य कर रही हैं।
गौरतलब हो कि ओएनजीसी में कार्यरत उत्तराखंड़ के पर्वतीय मूल के लोगों द्वारा सामाजिक सरोकार को लेकर बनी हिमगिरी सोसाइटी के तीस वर्ष पूर्ण होने पर यह दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया, महोत्सव में कलाकारों के समावेश के साथ उत्तराखंड की थीम पर फैशन, कला प्रतियोगिता, गढ़वाली कुमाऊंनी कवि सम्मेलन, गीत संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पर्वतीय क्षेत्र की स्वयं सहायता समूहों स्टाल लगाये गये |
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ से आये कलाकारों ने नंदादेवी राजजात यात्रा नृत्य, चौफला, तांदी और छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया, आर जे काव्या के संचालन शुरू हुई सांस्कृतिक और लोक गीत संध्या में गजेन्द्र राणा, किशन महिपाल, श्वेता माहरा, कैलाश कुमार रैशमा शाह, माया उपाध्याय और सन्नी दयाल आदि की गायिका का सांस्कृतिक संध्या में ठंड के बीच दर्शक देर सायं तक प्रस्तुति का लुफ्त उठाते रहे |May be an image of 13 people and text

May be an image of 11 people, people playing tennis and people golfing

May be an image of 10 people, people dancing, costume and text

उत्तराखण्ड़ में चकबंदी, शिक्षा और निवेश पर हुई पैनल चर्चा :

हिमगिरी महोत्सव में राज्य और उसके विकास और सामाजिक चिन्तन, शिक्षा और मूलभूत समस्याओं को लेकर एक परिचर्चा भी आयोजित हुई, जिसमें केदार सिंह रावत ने उत्तराखण्ड़ में चकबंदी की आज की स्थिति और संभावनायें, शिक्षाविद कमला पंत ने उत्तराखण्ड़ के परिपेक्ष में नई शिक्षा नीति की दशा और दिशा पर अपने विचार रखे, वहीं पैनल चर्चा के दूसरे पक्ष में धाद के लोकेश नवानी ने उत्तराखण्ड़ को उत्पादक बनाने में सामाजिक और शिक्षा संस्थानों भूमिका और प्रो. विनय आनंद बौड़ाई ने उत्तराखण्ड़ में निवेश और स्थानीय समाज की स्थिति विषय पर सारगर्भित विचार रखे | इंदु कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस चर्चा में उपस्थित लोगों ने भी कई प्रश्न पूछे, जिनका जवाब पैनलिस्टों ने दिये | चर्चा के दौरान प्राप्त विचार और सुझावों का हिमगिरी सोसायटी एक खाका तैयार कर राज्य सरकार को भेजेगी ताकि लाज्य हित में इसे अमल में लाया जा सके |May be an image of 7 people, people dancing, violin and text

वाकाथान और ड्राइंग प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन :

इस अवसर पर जनपद के प्राथमिक विद्यालय से इंटर तक के विद्यालयों के छात्र छात्राओं की आॕन द स्पाट ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी, इस प्रतियोगिता 200 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, तीन वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा महोत्सव मैदान में ही अपने हुनर का प्रदर्शन किया, वहीं सुबह 8 बजे नशामुक्त अभियान के तहत पैदल वाॕक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या ओएनजीसी कार्मिक और स्थानीय लोग, स्कूल के बच्चे नशामुक्ति के विभिन्न स्लोगन हाथ में लेकर शामिल हुये, कौलागढ़ के अंबेडकर स्टेडियम से शुरू हुई 4 किमी की यह वाॕकाथान, राजेन्द्र नगर, किशननगर चौक चकराता रोड़, बल्लुपुर होते हुये स्टेडियम पहुँची, ओएनजीसी की प्रधान निगमित प्रशासन आर एस नारायणी ने वाॕकाथान को सुबह हरीझंड़ी दिखाकर रवाना किया, वाॕकाथान को अन्तरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी मातबर सिंह असवाल संचालित कर रहे थे |May be an image of 6 people, dais and text

लोकनृत्य और फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी हुई आयोजित :

कार्यक्रम के दोपहर के सत्र में अन्तर विद्यालय लोकनृत्य (उत्तरखंड़ी थीम) प्रतियोगिता का आयोजित की गयी, जिसमें जनपद के आठ विद्यालयों ने भाग लिया, इस प्रतियोगिता का शुभारंभ स्नेहा अग्रवाल द्वारा भारतनाट्यम से हुआ, जौनसार पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय ओएनजीसी और एफआरआई, टचवुड स्कूल, हिलग्रुव स्कूल, ब्राइट एंजल और ब्लूमिंग वर्डस स्कूल आदि ने गढ़वाली कुमाऊंनी जौनसारी लोकनृत्य की प्रस्तुति के साथ तेरो लहंगा, गुलाबी सरारा, लाली हो लली हौसिया जैसे पहाड़ी फ्यूजन पर लोकनृत्य कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया | इसके साथ ही कार्यक्रम में छोटे बच्चों की फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें ओएनजीसी कार्मिकों के परिवारिक सदस्य और विभिन्न स्कूलों के बच्चों पहाड़ी परिधानों के साथ भाग लिया |May be an image of 8 people and people studying

महोत्सव के दूसरे दिन स्टालों पर उमड़ी भीड़ :

हिमगिरी महोत्सव में दूसरे दिन रविवार को लोगों स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टॉलों से जमकर खरीददारी की, इस दौरान यूकाॕस्ट ने स्कूली बच्चों को विज्ञान एवं अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तके निशुल्क वितरित की, लोगों की भीड़ ने हस्तशिल्प का सामान, पहाड़ी जैविक अनाज, घर को सजाने के सामान के साथ बूढ़ी दादी द्वारा बनाये पहाड़ी व्यंजनों का लुफ्त उठाया, इसके अतिरिक्त लोगों की भीड़ पारंपरिक परिधान की स्टाल पर भी ज्यादा देखने को मिली ।

इस अवसर पर हिमगिरी सोसाइटी के अध्यक्ष गोपाल जोशी, संरक्षक एच. एम. व्यास, एम. सी. पांडे, डी. एस. रावत, एल मोहन लखेड़ा, देवेन्द्र बिष्ट, संदीप सिंह बिष्ट, एम. एस. असवाल, डा. जितेन्द्र भट्ट, हरीश बंगारी, आशीष चौहान, देवेन्द्र पोखरियाल, विजय मधुर, परमेश उनियाल मनमोहन नेगी और कुमारी विमला, लखनऊ पर्वतीय समाज के अध्यक्ष गणेश जोशी, बी.डी.भट्ट, श्रीमती शोभा नेगी के साथ महोत्सव की विभिन्न समितियों के प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments