Friday, January 17, 2025
HomeStatesUttarakhandनवरात्र पर हिमांशु दरमोड़ा का भजन यू-ट्यूब पर  हुआ रिलीज

नवरात्र पर हिमांशु दरमोड़ा का भजन यू-ट्यूब पर  हुआ रिलीज

देहरादून। कई राष्ट्रीय अंर्तराष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुके शास्त्रीय शैली के युवा गायक हिमांशु दरमोड़ा का शास्त्रीय शैली के भजनों के एलबम आनंद का पहला भजन देवी महाज्ञानी यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया है। फ्लूनेक्स स्टूडियो भक्ति चैनल पर रिलीज हुए इस भजन को हजारों की संख्या में लाइक किया गया है। इस गीत में कई कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई। इडियन आइडल फेम के सितार कलाकार भगीरथ भट्ट, तबले पर अनूप शैलानी, कथक पर भूमिका वर्मा मंशा शर्मा ने हिस्सा लिया है। निर्देशन शुभम सहोता, सिद्धार्थ एवं सुमित शर्मा ने किया है। हिमांशु दरमोड़ा ने बताया कि आनंद एलबम के तहत आगे अभी भी क़रीब 5 भजन आने बाकी हैं। इस भजन की सराहना ग्रैमी अवार्ड विजेता पद्म भूषण विश्व मोहन भट्ट ने भी की है। इससे हिमांशु काफी प्रफुल्लित हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments