Friday, January 10, 2025
HomeTrending Nowए प्लस स्टूडियो के वार्षिकोत्सव में रही पहाड़ी गीतों की धूम

ए प्लस स्टूडियो के वार्षिकोत्सव में रही पहाड़ी गीतों की धूम

देहरादून, आज एक बार फिर नगर पालिका प्रेक्षागृह पर्वतीय संस्कृति का द्योतक बना, मौका था ए प्लस स्टूडियो की दूसरी वर्षगांठ का, जिसमें उत्तराखण्ड़ के लोक गायकों ने एक एक बढ़ कर एक गीत गाकर इस संगीतमयी कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये | कार्यक्रम का शुभारंभ पद्म श्री प्रीतम भरतवाण, गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी एवं संजय शर्मा दरमोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता नैन नाथ रावल और संचालन आरजे काव्य ने किया |

‘ए प्लस स्टुडियो’ के संयोजक रंजीत सिंह ने सार्थक प्रयास से उत्तराखंडी गीत संगीत का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें पुराने गीत नए कलाकारों द्वारा गाए गए |

जिसमें मिलन आजाद, मनोज सामंत, विवेक नौटियाल, कैलाश नेगी, शिवा बट, ललित, कैलाश कुमार, सुषमा कुमारी, पूरन सिंह राठौर, नीरज चौपाल द्वारा गढ़वाली और कुमाऊँनी गीतों की भव्य प्रस्तुति दी गई | म्यूजिक में मोहन जोशी, कीर्ति भरतवान, अश्वजीत सिंह, गोविंद शरण, हरि ओम शरण आदि ने सहभागिता निभाई। युवा कलाकारों द्वारा गढ़ रतन नरेंद्र सिंह नेगी , नैन नाथ रावल, पद्म श्री प्रीतम भरतवाण, प्रहलाद मेहरा के गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, ‘पारे भिड़े की बसंती छोरी, मोहना मुरली आजा मेरा, दानपुरा चंदी बटन दाजू कुर्ती कॉलर मा, तुम्हारी माया मा, आदि गीत गाकर युवा कलाकारों द्वारा इन सभी वरिष्ठ लोक गायकों के सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति दी गई |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments