Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowश्रीदेव सुमन विवि के परीक्षा नियंत्रक की पुस्तक का उच्च शिक्षा मंत्री...

श्रीदेव सुमन विवि के परीक्षा नियंत्रक की पुस्तक का उच्च शिक्षा मंत्री ने किया विमोचन

देहरादून, देहरादून: उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभा कक्ष में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. रमेश सिंह चैहान द्वारा लिखित पुस्तक ‘नो योर लर्निंग स्टाइल’ का विमोचन किया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि डाॅ. चैहान ने पुस्तक में माध्यमिक शिक्षा के विद्यार्थियों की अधिगम शैली का विस्तृत वर्णन किया है।

उन्होंने कहा कि यह पुस्तक बच्चों की आवश्यकता एवं रूचियों के अनुरूप उनमें अध्ययन के लिए प्रेरित व मार्गदर्शित करेगी। वहीं डाॅ. चैहान ने बताया कि यह पुस्तक विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापकों, अभिभावकों एवं देश के शिक्षाविदों तथा शिक्षा संबंधी नीति निर्धारकों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगी।
इस अवसर पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ. हेमन्त बिष्ट, मान्यता प्रभारी सुनील नौटियाल सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments