Sunday, December 29, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखंड में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने...

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया शुभारंभ

जर्बदस्त प्रहार : कांग्रेस केवल तुष्टिकरण करती है : अमित शाह

देहरादून, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड में आज कई महत्वपूर्ण योजनाओं को शुभारंभ किया, जिनमें मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना, सहकारी क्रेडिट सोसाइटी कम्प्यूटराइजेशन योजना और सहकारी ट्रेनिंग केंद्र के शुभारंभ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा सरकार की अनेक उपलब्धियां गिनाई |

2017 में किए गए घोषणा पत्र का 85 प्रतिशत काम पूरा किया
अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने देवभूमि के लोगों को राज्य निर्माण में श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारीवाजपेयी जी का स्मरण कराया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी ने उत्तराखंड प्रदेश बनाया और भाजपा ही मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश को संवारेगी. अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने 2017 में किए गए घोषणा पत्र का 85 प्रतिशत काम पूरा करने का काम किया है |

उन्होंने कांग्रेस पर जर्बदस्त प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोग जब चुनाव आता है तब आंदोलन आदि के जरिए सामने आते हैं. उन्होंने कहा कि पांच साल कांग्रेस कहां थी. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर प्रहार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपके राज में डेनिस से लेकर घोटाला, घपले, भ्रष्टाचार आदि काम के पर्याय बने हैं. जबकि राज्य में भाजपा सरकार ने विकास के कार्य किए हैं. हुए गृह मंत्री अमित शाह ने हरीश रावत को चैलेंज करते हुए कहा कि मैं आपको चुनौती देता हूं कि विकास के मुद्दे पर देहरादून के किसी चौराहे पर हमारे युवा मुख्यमंत्री से हिसाब किताब करें |

शुक्रवार को छुट्टी को लेकर भी घेरा
उन्होंने हरीश रावत पर सामाजिक तुष्टीकरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया कि हरीश रावत ने शुक्रवार को छुट्टी, सड़कों पर नमाज पढ़ने की इजाजत देकर देवभूमि के लोगों का बांटने का काम किया है. गृह मंत्री अमित शाह ने हमारी सरकार देवभूमि के गंगाजल को दुनिया भर के श्रद्धालुओं तक पहुंचाने का काम कर रही है |

उन्होंने हरीश रावत को याद दिलाई कि आप कुछ नहीं तो अपना स्टिंग ही देख ले, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी उत्तराखंड का भला नहीं कर सकती | जबकि मोदी सरकार ने कारोना से उत्तराखंड के गांव गांव बचाने के लिए काम किया है, राज्य में आक्सीजन प्लांट लगे, नए नए अस्पताल खुले और अब शत प्रतिशत टीकाकरण में भी उत्तराखंड अग्रणी राज्य बना है |

5 साल का एक और मौका भाजपा को दे जनता

गृह मंत्री अमित शाह ने वन रैंक वन पेंशन सहित केंद्र की योजनाओं के साथ ही केदारनाथ, बद्रीनाथ, आलवेदर रोड़, कर्णप्रयाग रेल लाइन आदि विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 5 सालों में 85 हजार करोड़ का काम उत्तराखंड में किया है | कांग्रेस हिसाब दे कि उसने 10 साल में उत्तराखंड के लिए कितना काम किया है, उन्होंने युवा मुख्यमंत्री पुस्कर धामी के कामों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि राज्य की जनता 5 साल का एक और मौका भाजपा को दे |

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौर पर हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। कहा कि कांग्रेस वादाखिलाफी करने वाली पार्टी है।
केवल चुनाव में ही दिखती है कांग्रेस
अमित शाह ने कहा कि संकट में कांग्रेस पार्टी कहां होती है। कांग्रेस केवल चुनाव में ही दिखती है। पार्टी के नेता नए कपड़े सिलवा रहे हैं। राज्य में आई बाढ़ और कोरोना संक्रमण के दौरान पार्टी नहीं दिखी।

कांग्रेस ने किसानों की अनदेखी की
2017 के चुनाव के दौरान हमारे द्वारा की गई घोषणाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कार्यकाल में शराब घोटाला हुआ था। कांग्रेस वादाखिलाफी करने वाली पार्टी है। कांग्रेस पार्टी विलासिता भोगने वाली पार्टी है। इनका लोकतंत्र से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस ने किसानों की अनदेखी की है।

कांग्रेस केवल तुष्टिकरण करती है

शाह ने कहा कि कांग्रेस अपने वादों से मुकरती है। पहले जब मैं कांग्रेस सरकार के दौरान उत्तराखंड में आया था, तो कुछ लोगों ने मुझसे मुलाकात की और मुझे बताया कि शुक्रवार को हाईवे ब्लॉक करने और वहां नमाज करने की अनुमति है। कांग्रेस केवल तुष्टिकरण करती है और उत्तराखंड के लिए कोई कल्याणकारी कार्य नहीं कर सकती।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धनसिंह रावत, प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी नेता रेखा वर्मा सहित मंत्रिमंडल के तमाम मंत्री व संगठन के पदाधिकारी और विधायक मौजूद रहे |

अमित शाह को कांग्रेसियों ने दिखाये काले झंडे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देहरादून आगमन पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड पहुंचे, इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और एनएसयूआई छात्र संगठन के सदस्यों ने शाह के दून आगमन का काले झंडे दिखाकर विरोध और प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प भी हई। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अमित शाह उत्तराखंड में भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज करने पहुंचे हैं। यहां शाह ने राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना का भी शुभारंभ किया। जिसके बाद शाह ने अपना संबोधन शुरू किया। कहा कि मैं अस्वस्थ होने के बाद भी देवभूमि की जनता को नमन् करने आया हूं। कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड को बनाया है। अमित शाह शनिवार की सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं बन्नू स्कूल मैदान में शाह में कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही पांडाल में काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments